बरेली में 54 पुलिस अफसरों का तबादला
बरेली, 04 जुलाई (हि.स.) । आगामी कांवड़ यात्रा और मुहर्रम जैसे अहम त्योहारों के मद्देनजर एसएसपी अनुराग आर्य ने शुक्रवार काे 54 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें 28 इंस्पेक्टर और 26 उप निरीक्षक शामिल हैं। अधिकतर अधिकारी अब तक रिजर्व पुलिस लाइन
एसएसपी अनुराग आर्य


बरेली, 04 जुलाई (हि.स.) । आगामी कांवड़ यात्रा और मुहर्रम जैसे अहम त्योहारों के मद्देनजर एसएसपी अनुराग आर्य ने शुक्रवार काे 54 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें 28 इंस्पेक्टर और 26 उप निरीक्षक शामिल हैं। अधिकतर अधिकारी अब तक रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात थे, जिन्हें अब फील्ड में अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई है।

तबादलों की सूची में कई बड़े नाम शामिल हैं। निरीक्षक राजकुमार सिंह को प्रभारी डीसीआरबी नियुक्त किया गया है, जबकि गिरीश प्रसाद को डीसीआरबी, सिंगल विंडो और रिट सेल से हटाकर पुलिस लाइन भेजा गया है। प्रदीप कुमार चतुर्वेदी को रिट सेल और सिंगल विंडो का जिम्मा सौंपा गया है। धर्मेंद्र सिंह को मानवाधिकार और जन सूचना सेल से अटैच किया गया है, वहीं राजेश कुमार को सीसीटीएनएस और विशेष जांच प्रकोष्ठ की कमान दी गई है। हरपाल सिंह को एसएसपी का पीआरओ बनाया गया है। क्राइम ब्रांच इन्वेस्टिगेशन विंग की जिम्मेदारी कश्मीर सिंह को सौंपी गई है। साथ ही अवधेश, इंद्र, मुकेश, रामसेवक, सुनील कुमार, रामकृष्ण, सिद्धार्थ सिंह तोमर, अर्जुन सिंह और गुरु पाल सिंह को भी क्राइम ब्रांच में तैनात किया गया है। चमन सिंह को शीशगढ़ का क्राइम इंस्पेक्टर बनाया गया है, जबकि शिव बरन सिंह को पुलिस लाइन भेजा गया है। वहीं विपिन कुमार को बिथरी चैनपुर, वेद सिंह को नवाबगंज, आदेश कुमार और सुधीर कुमार को हाफिजगंज थाने की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा देवेंद्र कुमार (किला), भारत सिंह (सिरौली), सुभाष कुमार (इज्जतनगर), सुदेश पाल सिंह (सीबीगंज), रामवीर सिंह (देवरनिया) समेत कई अन्य अधिकारियों के भी थानों में तबादले किए गए हैं।

चौकियों पर भी नई तैनाती

प्रेम नगर, सीबीगंज, आंवला, भुता, रामगंगानगर चौकी, मानपुर, मनोना धाम, धौरेरा, कोतवाली, कैंट, सुभाष नगर, बारादरी, मीरगंज, सिरौली, शाही, देवरनिया, फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी और शेरगढ़ जैसे इलाकों में भी चौकी प्रभारियों की तैनाती बदली गई है।

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि यह प्रशासनिक बदलाव आगामी त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने और संवेदनशील इलाकों में पुलिसिंग को मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया है। साथ ही, लंबे समय से पुलिस लाइन में तैनात अफसरों को फील्ड में उतारकर सक्रिय भूमिका में लाने की मंशा से भी ये निर्णय लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार