Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नैनीताल, 4 जुलाई (हि.स.)। शुक्रवार को दोपहर बाद से शुरू हुई बारिश के बीच जनपद मुख्यालय स्थित जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया भारी उत्साह के साथ जारी रही।
आज नामांकन कराने वालों में निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया और निवर्तमान उपाध्यक्ष आनंद सिंह दरमवाल शामिल रहे। इसके साथ ही दीपा रौतेला, सिमरन कौर, आरती, नेहा, हिना देवी, ईश्वरी लाल, जीवन चंद्र, आनंद सिंह, गंगा सिंह बिष्ट, सकीना, अनिल कुमार और महेंद्र सिंह नयाल आदि प्रत्याशियों ने भी नामांकन किये। इनमें से अधिकांश प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ भीगते हुए नामांकन करने पहुंचे। इस दौरान नगर की माल रोड से लेकर चिड़ियाघर रोड और जिला पंचायत रोड पर वाहनों के जाम की स्थिति रही।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. डीसी जोशी ने बताया कि जिला पंचायत की कुल 27 सीटों- गुलजारपुर बंकी, गहना, सरना, मालधनचौड़ (चंद्रनगर), सांवल्दे पश्चिम, भवाली गांव, मेहरा गांव, चिलकिया, गैबुआ (चित्तपानी), जग्गीबंगर, चोरगलिया आमखेड़ा, देवल चौड़ बंदोबस्ती (हल्द्वानी तल्ली), रामड़ी आन सिंह (पनियाली), बड़ौन, अमृतपुर, सूपी, दाड़िमा, ज्योलीकोट, जंगलियागांव, तलिया, ककोड़, चापड़, ढोलीगांव, ओखलकांडा मल्ला, चौखुटा, सिमलखां और दीनीतल्ली के लिये अब तक 40 से अधिक नामांकन हो चुके हैं, जबकि अभी नामांकन का एक दिन शेष है। सात जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच होगी व 14 और 18 जुलाई को चुनाव चिह्न आवंटित किये जाएंगे। मतदान 24 और 28 जुलाई को तथा मतगणना 31 जुलाई को की जाएगी। सभी आवेदकों से नामांकन के बाद व्यय विवरण और प्रतिनिधि के नाम की लिखित जानकारी मांगी गई है।
निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया एवं अन्य भाजपा समर्थित प्रत्याशियों की नामांकन की प्रक्रिया के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, विधायक सरिता आर्या, दायित्वधारी शांति मेहरा, हल्द्वानी के पूर्व मेयर डॉ. जोगिंदर पाल सिंह रौतेला, पुष्कर मेहरा सहित बड़ी संख्या में समर्थक उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी