सूरजपुर : बीएलओ प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
सूरजपुर, 4 जुलाई (हि.स.)। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण एसएसआर 2026 के तहत द्वितीय दिन का प्रशिक्षण आज शुक्रवार काे प्रतापपुर स्थित शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम
बीएलओ प्रशिक्षण शिविर का आयोजन


सूरजपुर, 4 जुलाई (हि.स.)। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण एसएसआर 2026 के तहत द्वितीय दिन का प्रशिक्षण आज शुक्रवार काे प्रतापपुर स्थित शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 152 बीएलओ में से 51 बीएलओ को ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण सत्र में बीएलओ के साथ-साथ पर्यवेक्षक (सुपरवाइजर) भी उपस्थित रहे। इस प्रशिक्षण का संचालन रामकृपाल मिश्रा एवं प्रदीप जायसवाल द्वारा किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय