कावंड़ियों की सुरक्षा लेकर शिवसेना का प्रदर्शन, बिजनौर कलेक्ट्रेट में सौंपा ज्ञापन
बिजनौर, 4 जुलाई (हि.स.)। शिवसेना यूबीटी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रदर्शन करते हुए प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा। शिवसेना ने कांवड़ियों के लिए पांच प्रमुख मांगें रखी हैं। सावन माह में जिले की पांचों
प्रदर्शन करते हुए शिव सैनिक


बिजनौर, 4 जुलाई (हि.स.)। शिवसेना यूबीटी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रदर्शन करते हुए प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा।

शिवसेना ने कांवड़ियों के लिए पांच प्रमुख मांगें रखी हैं। सावन माह में जिले की पांचों तहसीलों से लाखों श्रद्धालु जिन मार्गों से कांवड़ लेकर गुजरते हैं। उन मार्गों को गड्ढा मुक्त करने और जल भराव की समस्या को दूर करने की मांग की गई है। इसके अलावा जिले के सभी अस्पतालों में कांवड़ियों के लिए 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया है।

जनपद में जंगली पशुओं गुलदार और आवारा पशुओं से बचाव की व्यवस्था करने की मांग भी ज्ञापन में शामिल है। सावन माह के दौरान जिले में सभी मीट की दुकानें बंद करने का प्रस्ताव दिया गया है। कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए सभी नगरों के मुख्य चौराहों और कांवड़ मार्गों पर 24 घंटे पुलिस पिकेट लगाने की मांग की गई है।

ज्ञापन में उठाई गई प्रमुख मांगों में थाना धामपुर के नगीना चौराहे पर यातायात व्यवस्था की समस्या, चौराहे पर निजी बसों, टेम्पो और रिक्शों का जमावड़ा हटाने की मांग की गई है, जिसके चलते यात्रियों और वाहन चालकों के बीच विवाद की स्थिति बनी रहती है।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र