Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-पढ़ाई, अनुशासन और आत्मविश्वास से आप जीवन में किसी भी ऊंचाई तक पहुंच सकते हैं
बलरामपुर, 4 जुलाई (हि.स.)। कभी-कभी प्रशासनिक दायित्वों के बीच ऐसे क्षण भी आते हैं, जब दिल बच्चों की मासूम मुस्कान में खो जाता है। ऐसा ही एक पल देखने को मिला जब छत्तीसगढ़ शासन की खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की सचिव एवं बलरामपुर जिले की प्रभारी सचिव रीना बाबा साहेब कंगाले ने आज शुक्रवार को विकासखंड बलरामपुर स्थित पहाड़ी कोरवा आवासीय विद्यालय, भेलवाडीह का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ कलेक्टर राजेन्द्र कटारा पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर रमनलाल, वनमंडलाधिकारी आलोक कुमार बाजपेयी, जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर मौजूद रहे।
विद्यालय पहुंचते ही प्रभारी सचिव का नन्हें छात्र-छात्राओं ने मिलकर मनमोहक गीत के माध्यम से उनका स्वागत किया। उनकी निष्कलुष मुस्कान और सुरों की मिठास ने पूरे वातावरण को एक आत्मीय ऊर्जा से भर दिया।
बच्चों के साथ संवाद करते हुए प्रभारी सचिव ने न केवल उनका नाम, कक्षा और गांव के बारे में जानकारी ली, बल्कि उनके सपनों के बारे में जानने की कोशिश की। जब उन्होंने पूछा “बड़े होकर क्या बनना चाहते हो?”, तो उत्तर में किसी ने डॉक्टर बनने की इच्छा जताई, किसी ने शिक्षक, किसी ने इंजीनियर। बच्चों की आंखों में झलकते आत्मविश्वास और उनके सपनों की उड़ान को देख उन्होंने कहा कि पढ़ाई, अनुशासन और आत्मविश्वास से आप जीवन में किसी भी ऊंचाई तक पहुंच सकते हो। यह विद्यालय आपकी पहली सीढ़ी है, इसे मजबूती से पकड़ो और आगे बढ़ते चलो। उन्होंने बच्चों को न सिर्फ प्रोत्साहित किया, बल्कि यह भी विश्वास दिलाया कि शासन उनके साथ है, उनके हर सपने में, हर संघर्ष में। प्रभारी सचिव ने बच्चों को स्कूल किट वितरित किए, और बच्चों के आग्रह पर उनके साथ सामूहिक फोटो भी खिंचवाया। यह क्षण सिर्फ एक चित्र नहीं था, बल्कि बच्चों को अपने सपनों को पूरा करने की प्रेरणा भी मिली। विद्यालय परिसर और शैक्षणिक वातावरण की सराहना करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उनके जीवन में सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय