Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोलन, 4 जुलाई (हि.स.)। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि रोगी कल्याण समितियां अस्पतालों में बेहतर सुविधाएं प्रदान करने और अस्पताल अधोसंरचना सुदृढ़ करने में अहम भूमिका निभा रही हैं। स्वास्थ्य मंत्री शुक्रवार को सोलन ज़िला के कण्डाघाट में नागरिक अस्पताल चायल, नागरिक अस्पताल कण्डाघाट तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सायरी की रोगी कल्याण समितियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
डॉ. शांडिल ने निर्देश दिए कि सभी रोगी कल्याण समितियां रोगियों को और अधिक सुविधाओं प्रदान करने के लिए योजनाबद्ध कार्य करें। बैठक में अस्पतालों की सफाई व्यवस्था, उपकरणों के रखरखाव और अन्य जरूरी व्यवस्थाओं पर गंभीर चर्चा की गई।बैठक में अल्ट्रासाउंड ईसीजी एक्स-रे व अन्य परीक्षणों का शुल्क इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान चिकित्सा महाविद्यालय शिमला के परीक्षणों के शुल्क की तर्ज पर करने पर सहमती जताई गई।
बैठक में रोगी कल्याण समिति कण्डाघाट के विभिन्न विकास कार्यों के लिए वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 7 लाख 56 हजार रुपए का प्रस्तावित बजट पारित किया गया।
रोगी कल्याण समिति सायरी के विभिन्न विकास कार्यों के लिए वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 22 लाख 54 हजार रुपए का प्रस्तावित बजट पारित किया गया।
रोगी कल्याण समिति चायल के विभिन्न विकास कार्यों के लिए वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 10 लाख 50 हजार रुपए का प्रस्तावित बजट पारित किया गया।
स्वास्थ्य मंत्री ने तदोपरांत निर्माणाधीन नागरिक अस्पताल कण्डाघाट का निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित अधिकारियों तथा ठेकेदार को इस वर्ष के अंत तक निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संदीप शर्मा