Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जगदलपुर, 4 जुलाई (हि.स.)। जिले के बोधघाट थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम लामनी के ठाेटापारा निवासी एक ही परिवार के 4 लोगों सुकलदई उसकी पुत्री खीरबति, रानी, पुत्र अर्पित ने एक साथ विषैैला मशरूम-फुट्टू का सेवन कर लिया, इसके कुछ देर बाद सभी को उल्टी होने लगी । जिन्हें उपचार के लिए मेकाॅज में भर्ती किया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लामनी के ठाेटापारा निवासी सुकलदई अपने घर के पास जंगल से आज शुक्रवार काे उसने फुट्टू को निकालने के बाद उसे घर लाकर सब्जी बना दिया, जिसके बाद सुकलदई के साथ ही उसकी पुत्री खीरबति, रानी, पुत्र अर्पित ने मशरूम-फुट्टू की सब्जी को खाया, खाने के कुछ देर बाद सभी को उल्टी होने लगी। जिसके बाद सभी को उपचार के लिए मेकाॅज में भर्ती किया गया है, जहां सभी का उपचार चल रहा है।
मानसून के बारिश के बाद बस्तर के जंगलाें में प्राकृतिक रूप से मिलने वाले मशरूम को फुट्टू कहा जाता है, बस्तर के जंगलाें में कई प्रकार के मशरूम-फुट्टू मिलता है, सभी दिखने में एक जैसे हाेते हैं, इसमें कुछ मशरूम-फुट्टू विषैले हाेते हैं। बस्तर के अधिकतर गांव में यह देखने को मिलता है, कि जंगल में उगने वाले कंद मूल से लेकर फुट्टू को तोड़ने के बाद घर लाकर सब्जी बना ली जाती है। इसमें से किसी सब्जी में विषैला गुण पाये जाने से उसकी सब्जी बनाकर खाने के बाद उल्टियां होने लगती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे