Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंडी, 04 जुलाई (हि.स.)। मंडी जिला के धर्मपुर क्षेत्र में हाल ही में हुई बादल फटने की घटना और भारी बारिश से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य तेजी से चल रहा है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के मंडी जिले के दौरे के बाद राहत एवं बचाव कार्यों में और तेजी आई है। विधायक धर्मपुर चन्द्रशेखर ने बताया कि सरकार के निर्देशों के अनुसार प्रभावित लोगों को 2 लाख 90 हजार की राहत राशि प्रदान की जा चुकी है। प्रशासन की ओर से 266 तिरपाल, 10 कंबल, 24 राशन किट और 3 गैस सिलैंडर भी वितरित किए गए हैं। इस प्राकृतिक आपदा में 22 से अधिक परिवार प्रभावित हुए हैं।
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने देते हुए बताया कि इस आपदा में स्याठी गांव के 27 घर पूर्णतः, जबकि 11 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हैं। इसके साथ ही 38 गौशाला पूर्णतः और 12 गौशालांए आँशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुई हैं। इसमें 76 पशुओं की हानी हुई है। विधायक चंदशेखर ने बताया कि इस आपदा में कुल 73 पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त हुई थीं, जिनमें से 66 योजनाओं को बहाल कर दिया गया है।
वहीं लोक निर्माण विभाग के अनुसार 87 सड़कें अवरुद्ध हुई थीं, जिनमें से 24 प्रमुख सड़क मार्गों को छोटे वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया है। कार्य में 28 जेसीबी, और 15 टिप्पर लगे हैं। शेष मार्गों की बहाली का कार्य जारी है।
विधायक ने बताया कि क्षेत्र में आपदा के चलते 27 ट्रांसफार्मर बंद हो गए थे, जिनमें से 22 को पुनः चालू कर दिया गया है। इसके अलावा 9.4 किमी 33 केवी एचटी लाइन, 16.2 किमी 11 केवी एचटी लाइन और 25.5 किमी एलटी लाइन इस आपदा में क्षतिग्रस्त हुई थी जिसको बहाल करने का कार्य लगभग पुरा हो चुका है। इसके 200 एचटी/एवटी खम्बे और 33/11 केवी सब-स्टेशन धर्मपुर भी क्षतिग्रस्त हुआ है जिनके सुधार कि कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि दुसरे वैकल्पिक स्रोत से सभी स्थानों पर विद्युत आपूर्ति मुहैया करवाई जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा