भोपाल में जैट पेचर तकनीक से सड़कों के गड्ढे भरने के कार्य का किया गया प्रदर्शन
भोपाल, 4 जुलाई (हि.स.)। नगरीय प्रशासन एवं आवास आयुक्त संकेत भोंडवे की उपस्थिति में शुक्रवार को राजधानी भोपाल के ई-7 क्षेत्र में जैट पेचर तकनीक के माध्यम से नगरीय क्षेत्रों में सड़कों पर गड्ढों को भरने के कार्य का डेमोन्स्ट्रेशन किया गया। आयुक्त भों
सड़कों पर गड्ढों को भरने के कार्य का डेमोन्स्ट्रेशन


भोपाल, 4 जुलाई (हि.स.)। नगरीय प्रशासन एवं आवास आयुक्त संकेत भोंडवे की उपस्थिति में शुक्रवार को राजधानी भोपाल के ई-7 क्षेत्र में जैट पेचर तकनीक के माध्यम से नगरीय क्षेत्रों में सड़कों पर गड्ढों को भरने के कार्य का डेमोन्स्ट्रेशन किया गया।

आयुक्त भोंडवे ने बताया कि यह अत्याधुनिक मशीन नगरीय क्षेत्रों में सड़कों के गड्ढों से नागरिकों को शीघ्र राहत दिलाने में उपयोगी सिद्ध होगी। यह तकनीक कम समय में, परिशुद्धता के साथ गड्ढे भरने का कार्य करती है। इसमें सड़क निर्माण सामग्री का विशेष मिश्रण प्रयुक्त होता है, जो प्रेशराइज इंजेक्शन तकनीक पर आधारित है।

डेमोन्स्ट्रेशन के अवसर पर नगर निगम की अपर आयुक्त टीना यादव, प्रमुख अभियंता प्रदीप मिश्रा, अधीक्षण यंत्री जीवेन्द्र सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत