Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुवाहाटी, 4 जुलाई (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कांग्रेस पर मुस्लिम समुदाय के प्रति दोहरे रवैये का आरोप लगाया है। उन्होंने तामुलपुर में कहा कि कांग्रेस एक ओर मुस्लिम समाज से वोट मांगती है, वहीं दूसरी ओर उनके पहनावे और पहचान से दूरी बनाती है। मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में ये बातें कही।
मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने कहा कि कांग्रेस अपने मुस्लिम कार्यकर्ताओं से कहती है कि टोपी पहनकर या पारंपरिक लिबास में मंच पर मत आओ। क्या हम कभी बोड़ो भाइयों से कहेंगे कि 'दखना' न पहनें? क्या किसी को गमछा छोड़ने को कहा जा सकता है? क्या भाजपा ने कभी राभा या शरनिया समाज से उनकी संस्कृति छिपाने को कहा है?
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि भाजपा हर जाति और समुदाय को उनकी सांस्कृतिक पहचान के साथ खुलकर सामने आने का प्रोत्साहन देती है। कांग्रेस इसके उलट है। वे वोट तो लेती है, लेकिन दाढ़ी या पारंपरिक कपड़ों में आए मुस्लिमों को मंच से दूर रखती है।
मुस्लिम समुदाय से आत्ममंथन की अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब समय आ गया है कि मुस्लिम समाज खुद सोचे कि क्या वे ऐसे दल के साथ चलना चाहते हैं, जो उनकी पहचान से भी शर्माता है? फिलहाल कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री के आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश