ओरुणोदय 3.0 के लाभार्थियों की संख्या 59 हजार तक बढ़ाई जाएगी: मुख्यमंत्री
तामुलपुर (असम), 4 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा दिनभर के कार्यक्रम के तहत तामुलपुर जिले में उपस्थित हुए। सबसे पहले उन्होंने जिला आयुक्त कार्यालय में आयोजित एक समीक्षा बैठक में भाग लिया। बैठक की शुरुआत में जिलाधिकारी पंकज चक्रवर्ती
तमुलपुर में असम के माननीय मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा।


तामुलपुर (असम), 4 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा दिनभर के कार्यक्रम के तहत तामुलपुर जिले में उपस्थित हुए। सबसे पहले उन्होंने जिला आयुक्त कार्यालय में आयोजित एक समीक्षा बैठक में भाग लिया।

बैठक की शुरुआत में जिलाधिकारी पंकज चक्रवर्ती ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हुई प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने अपने बताया कि देशभर में तामुलपुर विकास खंड ने पहला स्थान प्राप्त किया है। साथ ही कृषि, स्वास्थ्य क्षेत्र में पंचामृत कार्यक्रम, लोन मेला, जॉब मेला, मिशन विकल्प, जल सैनिक, रन फॉर हैपिनेस, हाथी-मानव संघर्ष, वृक्षारोपण, मध्याह्न भोजन, नशामुक्ति अभियान आदि विषयों पर भी प्रकाश डाला।

इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री की अपील पर जिले में लागू प्रमुख योजनाओं – ‘ओरुणोदय 3.0’, मुख्यमंत्री उद्यमिता अभियान, मुख्यमंत्री आत्मनिर्भर असम अभियान और ‘एटी कोली डुटी पात’ की प्रगति पर भी विस्तृत जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने सभी विषयों को गहराई से परखा और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि कोई भी योग्य लाभार्थी अपने हक से वंचित न रहे। उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से सड़कों, पुलों के निर्माण आदि के बारे में भी जानकारी ली।

तामुलपुर जिले में ‘ओरुणोदय 3.0’ की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि ‘ओरुणोदय 1.0’ और ‘2.0’ के तहत कुल 20,833 लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिला है और ‘ओरुणोदय 3.0’ के माध्यम से यह संख्या 59 हजार तक बढ़ाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि महिला उद्यमिता अभियान, ‘एटी कोली डुटी पात’ और राशन कार्ड वितरण के तहत भी तामुलपुर जिले में लाभार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी।

समीक्षा बैठक में डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न योजनाओं की तैयारियों की समीक्षा करते हुए यह सुनिश्चित करने पर बल दिया कि इन योजनाओं के लाभ सही तरीके से गांव-स्तर तक पहुंचें और एक पारदर्शी एवं प्रभावी प्रणाली बनाई जाए। उन्होंने मुख्य योजनाओं की पूरी कार्यान्वयन प्रक्रिया को प्रभावी बनाने पर जोर दिया ताकि ये योजनाएं क्षेत्र के कम-से-कम 15 लाख परिवारों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी पंकज चक्रवर्ती को निर्देश दिया कि जिला स्तरीय मॉनिटरिंग समिति के साथ समन्वय स्थापित कर लाभार्थियों की सूची अंतिम रूप से तैयार करें, ताकि ये योजनाएं आगामी अगस्त माह से ही लागू की जा सकें।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने जिला आयुक्त कार्यालय के नव-निर्मित भवन का निरीक्षण भी किया। इसके बाद उन्होंने तामुलपुर जिले के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नव-निर्मित कार्यालय भवन का उद्घाटन किया और कचुबारी स्थित महाप्रभु श्रीश्री गोपाल और जगन्नाथ थान सत्र में आयोजित बूथ सम्मेलन में भाग लिया। इसी स्थल पर जिले के 40 विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ भी उन्होंने चर्चा की।

आज की समीक्षा बैठक में बीटीसी प्रमुख प्रमोद बोरो, संरक्षक मंत्री जयंत मल्ल बरुवा, सांसद दिलीप सैकिया , स्थानीय विधायक जलेन दैमारी, बीटीसी के कार्यकारी पार्षद धर्मनारायण दास, रणेंद्र नार्जारी, पार्षद विजितगौरा नार्जारी, हेमंत कुमार राभा, पवित्र कुमार बोरो, चंपावती डेका, बीटीसी के प्रधान सचिव आकाशदीप, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिगंत कुमार चौधरी, जिला आयुक्त कार्यालय के अधिकारीगण तथा विभागीय प्रमुखगण उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा