Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलरामपुर, 4 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की सचिव एवं जिले की प्रभारी सचिव रीना बाबा साहेब कंगाले की अध्यक्षता में आज शुक्रवार काे संयुक्त जिला कार्यालय भवन परिसर में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रभारी सचिव कंगाले ने विभागीय योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेते हुए कहा कि, अधिकारी योजनाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें और लक्ष्यानुरूप प्रगति अर्जित करें, जिससे जिले की रैंकिंग में सुधार हो सके। उन्होंने कहा कि जिले में ईको-टूरिज्म की व्यापक संभावनाएं हैं, जिसके लिए एक प्रभावी कार्ययोजना तैयार की जाए।
बैठक में कलेक्टर राजेन्द्र कटारा, पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर, वनमण्डलाधिकारी आलोक कुमार बाजपेयी, जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर, अपर कलेक्टर आर.एस. लाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी सहित विभिन्न विभागों के विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रभारी सचिव ने राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए अविवादित, विवादित नामांतरण, सीमांकन, त्रुटि सुधार सहित लंबित प्रकरणों के समयबद्ध निराकरण के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री जनमन योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने विशेष पिछड़ी जनजातियों के उत्थान के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य इन समुदायों को मुख्यधारा से जोड़ते हुए शासन की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करना है।
कृषि विभाग के तहत किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने किसानों को प्राप्त लाभ और नवाचारों के माध्यम से कृषि क्षेत्र को सशक्त करने की बात कही। उन्होंने पूर्व में पंजीकृत किसानों के अद्यतन पंजीयन को भारत सरकार के निर्देशानुसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने कहा कि परीक्षा परिणामों में सुधार के लिए विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाए तथा शिक्षकों को समय-समय पर आधुनिक शिक्षण तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जाए, जिससे छात्र बेहतर प्रदर्शन कर सकें। बैठक में जल जीवन मिशन, खाद-बीज, सौर सुजला योजना, उद्योग विभाग की योजनाएं, स्वच्छ भारत मिशन, रोजगार सृजन कार्यक्रम, रेशम विभाग की गतिविधियां और अन्य विभागीय योजनाओं की भी गहन समीक्षा की गई।
बैठक में कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने जिले की प्रमुख उपलब्धियों और प्रशासनिक कार्यों से प्रभारी सचिव को अवगत कराया। कलेक्टर कटारा ने जिले की भौगोलिक, सामाजिक, आर्थिक एवं प्रशासनिक संरचना की परिचयात्मक जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर ने जिले में अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु किए गए प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पंजीबद्ध अपराधों की नियमित मॉनिटरिंग एवं त्वरित कार्रवाई के फलस्वरूप कई गंभीर मामलों का शीघ्र निराकरण हुआ है।
वनमण्डलाधिकारी आलोक कुमार बाजपेई ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत जिले में किए जा रहे व्यापक पौधारोपण की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नागरिकों द्वारा अपनी माताओं के नाम पर पौधे लगाए जा रहे हैं। उन्होंने हाथियों द्वारा की गई क्षति की पूर्ति हेतु प्रभावित ग्रामीणों को नियमानुसार पारदर्शी ढंग से मुआवजा वितरण की जानकारी भी दी। साथ ही उन्होंने जिले के वन क्षेत्रों और प्राकृतिक स्थलों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों से भी अवगत कराया।
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय