एसएसबी ने बसमतिया में नेपाली शराब,दो बाइक के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
अररिया, 04 जुलाई(हि.स.)।एसएसबी 56 वीं बटालियन की बाह्य सीमा चौकी बसमतिया की टीम ने बीती रात बसमतिया वार्ड संख्या पांच भारतीय सीमा क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए बाइक पर सवार दो तस्करों को नेपाली शराब और बियर के साथ गिरफ्तार किया।बाइक पर सवार दोनों तस्
अररिया फोटो:एसएसबी जवानों  ने शराब किया जब्त


अररिया, 04 जुलाई(हि.स.)।एसएसबी 56 वीं बटालियन की बाह्य सीमा चौकी बसमतिया की टीम ने बीती रात बसमतिया वार्ड संख्या पांच भारतीय सीमा क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए बाइक पर सवार दो तस्करों को नेपाली शराब और बियर के साथ गिरफ्तार किया।बाइक पर सवार दोनों तस्कर नेपाल से रात के अंधेरे में बाइक पर शराब को लादकर भारतीय सीमा क्षेत्र में ज्यों ही प्रवेश किया,एसएसबी जवानों ने दोनों बाइक सवार को गिरफ्तार किया।

इनके पास से नेपाली शराब 60 लीटर,नेपाली बियर 08 कैन और दो मोटरसाइकिल बरामद किया।एसएसबी की स्पेशल पेट्रोलिंग टीम।ने गुप्त।सूचना पर यह कार्रवाई की।गिरफ्तार दोनों तस्कर और जब्त शराब को एसएसबी ने मद्य निषेध विभाग अररिया को आवश्यक कार्रवाई के लिए सौंपा गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर