भाजपा कार्यालय के सभी कर्मचारियों का होगा बीमा, सुरक्षित रहेगा भविष्यः हेमंत खंडेलवाल
- पार्टी कर्मचारियों के मेधावी बच्चों को पार्टी देगी शैक्षणिक सहायता, बैंक लोन की गारंटी मैं स्वयं दूंगाः खंडेलवाल भोपाल, 04 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल तथा प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने शुक्रवार को भोपाल स
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश संगठन महामंत्री ने प्रदेश कार्यालय परिवार के सदस्यों से परिचय प्राप्त कर किया संबोधित


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश संगठन महामंत्री ने प्रदेश कार्यालय परिवार के सदस्यों से परिचय प्राप्त कर किया संबोधित


- पार्टी कर्मचारियों के मेधावी बच्चों को पार्टी देगी शैक्षणिक सहायता, बैंक लोन की गारंटी मैं स्वयं दूंगाः खंडेलवाल

भोपाल, 04 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल तथा प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने शुक्रवार को भोपाल स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें संबोधित किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी पार्टी की एक अहम कड़ी हैं। आप केवल कर्मचारी नहीं, बल्कि इस विचार परिवार का अभिन्न हिस्सा हैं। जब कोई व्यक्ति लंबे समय तक किसी संस्था से जुड़ता है, तो वह उस संस्था की संस्कृति, विचार और कार्यपद्धति का सहभागी बन जाता है। सभी कर्मचारियों के लिए मेडिकल क्लेम और बीमा की सुविधा सुनिश्चित की जाएगी।

कहा कि यदि कर्मचारियों के बच्चों को स्कॉलरशिप मिलती है, तो पार्टी उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए हरसंभव आर्थिक मदद प्रदान करेगी। साथ ही घोषणा करते हुए कहा कि यदि किसी को बैंक लोन की आवश्यकता होगी तो मैं स्वयं गारंटी देने को तैयार हूं, ताकि आपके बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बन सके।

कार्यालय में कार्यरत प्रत्येक सदस्य का परिवार सुरक्षित एवं संरक्षित भाव से रहे हम इसका सदैव ध्यान रखेंगे। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में केंद्र व राज्य सरकारें निरंतर जनकल्याणकारी योजनाओं को आगे बढ़ा रही हैं, जिनकी जानकारी आमजन तक पहुंचाने में हमारी भी अहम भूमिका है। उन्होंने सभी से सोशल मीडिया के माध्यम से इन योजनाओं का प्रभावी प्रचार-प्रसार करने का आह्वान किया। बताया कि शीघ्र ही पार्टी कार्यालय परिसर में कम शुल्क पर भोजन व्यवस्था प्रारंभ की जाएगी। उन्होंने सभी से अनुशासन, समयबद्धता और सकारात्मक सोच के साथ कार्य करने का आग्रह किया।

भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने कहा कि तुलसीदास जी ने कहा है कि ‘बिनु प्रतीत होइ न प्रीति’ अर्थात बिना परिचय के प्रेम और विश्वास नहीं होता। यही उद्देश्य लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने प्रत्येक सदस्य से व्यक्तिगत परिचय प्राप्त किया है, ताकि पारिवारिक भाव और आपसी विश्वास को और सशक्त किया जा सके।

कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने सभी कर्मचारियों का परिचय प्रदेश अध्यक्ष से कराया। इस दाैरान पार्टी के प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष ऊषा अग्रवाल, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार एवं प्रदीप त्रिपाठी सहित पार्टी कार्यालय परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। ----------------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर