तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाईक सवार युवती की माैत , एक घायल
जगदलपुर, 4 जुलाई (हि.स.)। जिले के परपा थाना क्षेत्र अंर्तगत महिंद्रा शोरूम के गुरुवार काे पास एक तेज रफ्तार कार क्रमांक सीजी 4-एचके 2707 के चालक ने बाइक सवार दो युवक-युवती को टक्कर मार दी। इस घटना में बाईक सवार युवक घायल हाे गया वहीं युवती की उपचार क
कार की टक्कर से बाईक सवार युवती की हुई माैत


जगदलपुर, 4 जुलाई (हि.स.)। जिले के परपा थाना क्षेत्र अंर्तगत महिंद्रा शोरूम के गुरुवार काे पास एक तेज रफ्तार कार क्रमांक सीजी 4-एचके 2707 के चालक ने बाइक सवार दो युवक-युवती को टक्कर मार दी। इस घटना में बाईक सवार युवक घायल हाे गया वहीं युवती की उपचार के दाैरान मौत हो गई है। युवती के शव का पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। दुर्घटना के बाद पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में वर्ष 2021 बैच के फाइनल ईयर का छात्र भोजराम साहू अपनी कार से डिमरापाल से जगदलपुर की ओर जा रहा था, इसी दाैरान महिंद्रा शोरूम के पास बाई सवार आदित्य नाग को ठोकर मार दी, उसके साथ बाईक में सवार प्रियंका सोढ़ी को गंभीर चोट आई, जिसे उपचार के लिए मेकाॅज ले जाया गया, इलाज के दाैरान युवती ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में कार चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है। परपा थाना प्रभारी मोहम्मद तारिक ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के छात्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, वहीं शव का पीएम के बाद आज शुक्रवार काे परिजनों को सौंप दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे