जल जीवन मिशन में लापरवाही बरतने वाले पांच ठेकेदारों को किया गया ब्लैक लिस्टेड
सुकमा, 4 जुलाई (हि.स.)। जिला कलेक्टर देवेश ध्रुव के द्वारा जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक में लंबे समय से कार्य पूर्ण नहीं करने एवं कार्य में रूचि नहीं लेने वाले ठेकेदारों का अनुबंध निरस्त कर उनका पंजीयन कालातीत करने हेतु निर्देशित दिए थे। ज
जल जीवन मिशन में 5 ठेकेदारो को किया गया ब्लैक लिस्टेड


सुकमा, 4 जुलाई (हि.स.)। जिला कलेक्टर देवेश ध्रुव के द्वारा जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक में लंबे समय से कार्य पूर्ण नहीं करने एवं कार्य में रूचि नहीं लेने वाले ठेकेदारों का अनुबंध निरस्त कर उनका पंजीयन कालातीत करने हेतु निर्देशित दिए थे। जिसके तहत आज शुक्रवार काे सुकमा जिले में जल जीवन मिशन के कार्यों में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार शेख मोहम्म्द हमजला, शेख रूमी, शेखर नाग, शेख माथोड हसन, शैलेन्द्र कश्यप का अनुबंध निरस्त कर अनुबंधों के शर्तों के अनुसार उनका पंयजीयंन नियमानुसार कालातीत करने की कार्रवाई की गई, साथ ही उनके द्वारा जमा की गई धरोहर राशि को शासन के पक्ष में राजसात करने की कार्रवाई की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे