Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प्रयागराज, 31 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले की ईगल आई शूटिंग स्पोर्ट्स अकादमी के निशानेबाजों ने 27वीं प्री. यूपी स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप में एक स्वर्ण सहित चार पदक जीते।
अकादमी के पिस्टल कोच विजय चंदेल एवं राइफल कोच फरीद सिद्दीकी ने गुरूवार काे बताया कि करणी सिंह शूटिंग रेंज दिल्ली में 23 से 28 जुलाई तक आयोजित हुई चैम्पियनशिप में ईगल आई शूटिंग स्पोर्ट्स अकादमी के निशानेबाज उत्सव राही ने स्वर्ण जीता। इसके अलावा मृदुल रंजन द्विवेदी ने दो कांस्य एवं मीनाक्षी पाण्डेय ने एक कांस्य जीता। पदक विजेता तीनों निशानोंबाजों के साथ ही श्रेष्ठ पाल, प्रियदर्श चौधरी, अम्बर, गुप्ता, अनुराग शुक्ला, प्रीति कुशवाहा और रितेश कुमार ने राज्य निशानेबाजी चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई किया।
इनमें ज्यादातर निशानेबाजों ने पहली बार किसी बड़ी प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। अकादमी से अभी तक 70 निशानेबाज राज्य चैम्पियनशिप के लिये क्वालीफाई कर चुके हैं और अलग-अलग प्रतियोगिताओं में जीत का परचम लहरा चुके हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र