दुर्ग नन ग‍िरफ्तारी मामला : एनआईए की विशेष न्यायालय में होगी सुनवाई
गिरफ्तार नन


बिलासपुर, 1 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में कथित मानव तस्करी से जुड़े एक मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले की अब एनआईए की विशेष न्यायालय में सुनवाई होनी है, जिसके लिए एनआईए की स्पेशल कोर्ट ने दुर्ग से डायरी तलब की है।

सरकारी वकील दाऊ चंद्रवंशी ने शुक्रवार को बताया कि, मामला ह्यूमन ट्रैफिकिंग और धर्मांतरण से जुड़ा है। यह प्रकरण संवेदनशील होने की वजह से इस मामले में ज्यादा जानकारी नहीं दी जा सकती। हालांकि उन्होंने यह जरूरी स्पष्ट कर दिया है कि, एनआईए के स्पेशल कोर्ट में इस मामले की डायरी मंगाई है। अब कोर्ट आगे की प्रक्रिया शुरू कर सकती है। फिलहाल जेल में बंद नन की तरफ से किसी ने जमानत के लिए याचिका लगाई गई है। जानकारी के अनुसार इस मामले में प्रीति मेरी, बंधना फ्रांसिस और सुखमन मंडावी की तरफ से विशेष न्यायालय में जमानत याचिका दायर की गई है। दरअसल दुर्ग रेलवे स्टेशन में नारायणपुर के ग्राम मरकाबोड़ और अन्य जिले में रहने वाली तीन आदिवासी युवतियों को आगरा ले जाने पहुंची थी। इससे पहले पुलिस ने नन प्रीति मेरी व प्रीति मेरी, वंदना फ्रांसिस के साथ युवक सुखमन मंडावी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इसे मानव तस्करी से जोड़कर जमकर हंगामा किया था। वहीं इस मामले में कांग्रेस पार्टी ने भी स्टैंड लिया है और केरल के 5 सदस्य दुर्ग जेल में गिरफ्तार की गई नन से मुलाकात करने पहुंचे थे। वहीं अभी इस पूरे मामले को लेकर के राजनीति की गरमा गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Upendra Tripathi