सिरमौर पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी, तीन मामलों में अफीम, स्मैक और नशीले कैप्सूल बरामद
सिरमौर पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी, तीन मामलों में अफीम, स्मैक और नशीले कैप्सूल बरामद


नाहन, 31 जुलाई (हि.स.)। सिरमौर जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेड़े गए सघन अभियान के तहत पांवटा साहिब क्षेत्र में तीन अलग-अलग मामलों में मादक पदार्थों की बड़ी खेप बरामद करने में सफलता मिली है। इन कार्रवाइयों में अफीम, स्मैक और प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल जब्त किए गए हैं तथा तीन आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।

पहला मामला पुरुवाला थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सिंघपुरा निवासी प्रताप सिंह को मोटरसाइकिल (HP17D-3374) के टूल बॉक्स से 66 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल के साथ पकड़ा। पुलिस ने नाका लगाकर उसे रोका और पूछताछ के दौरान तलाशी में यह मादक सामग्री बरामद की। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

दूसरी कार्रवाई में माजरा थाना पुलिस ने रामपुर भारापुर निवासी सुल्तान पुत्र याहिया खान को 18 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी भी गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें बताया गया था कि आरोपी नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त है। पुलिस ने सुल्तान को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया है और उसे अदालत में पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी।

तीसरी बड़ी सफलता पांवटा थाना पुलिस को मिली, जब गुप्त सूचना के आधार पर बाता मंडी पुल के पास उमर पुत्र मोहम्मद अच्छर, निवासी गांव बाता मंडी को 74 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी एक मकान के छज्जे के नीचे बारिश से बचता हुआ खड़ा था और संदेहास्पद स्थिति में देखा गया। तलाशी लेने पर उसके पास से अफीम बरामद हुई, जिसके बाद उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।

सिरमौर जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नशे के खिलाफ यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और मादक पदार्थों के सौदागरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर