हरियाणा में 2 अगस्त से खेल महाकुंभ का आगाज, मुख्यमंत्री सैनी करेंगे उद्घाटन
हरियाणा के खेल मंत्री गाैरव गाैतम चंडीगढ़ में पत्रकाराें से बातचीत करते हुए


-खेल महाकुंभ में 15,410 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

चंडीगढ़, 31 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा सरकार खेलो इंडिया की तर्ज पर खेल महाकुंभ का आयोजन कर रही है, जिसका पहला चरण 2 अगस्त से पंचकूला में शुरू होगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी उद्घाटन करेंगे। इस महाकुंभ में 15,410 खिलाड़ी 26 खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। पहले चरण में 2 से 4 अगस्त तक चार जिलों में 11 खेलों का आयोजन होगा।

खेल महाकुंभ की तैयारियों को लेकर खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि पंचकूला में एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, हैंडबॉल व हॉकी, फरीदाबाद में शूटिंग व ताइक्वांडो, रोहतक में बॉक्सिंग, नेटबाल व फुटबॉल और सोनीपत में लान टेनिस खेल आयोजित किए जाएंगे, जिसमें प्रदेश के 22 जिलों व हरियाणा खेल विश्वविद्यालय राई (सोनीपत) के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। खेल महाकुंभ में दोनों चरणों में 2102 पदकों से खिलाड़ियों को नवाजा जाएगा। पहले चरण में 836 और दूसरे चरण में 1266 पदक, विजेता खिलाड़ियों को दिए जाएंगे। दूसरे चरण के खेल अगस्त के अंतिम सप्ताह में करवाए जाएंगे।

खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ने बताया कि खेल महाकुंभ में मुख्यमंत्री नायब सैनी मुख्यातिथि होंगे तो ओलंपिक और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में पदक विजेता खिलाड़ियों को भी आमंत्रित किया गया है। वे महाकुंभ की शोभा बढ़ाएंगे और खिलाड़ियों से संवाद भी करेंगे। इन खिलाड़ियों को आमंत्रित करने का मकसद यूथ को खेलों के प्रति आकर्षित करना है। साथ ही, महाकुंभ में पहुंचने वाले खिलाड़ी, इन खिलाड़ियों के जज्बे और सफलता प्राप्ति के लक्ष्य को साधने के लिए की गई मेहनत को भी जान सकेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा