हरियाणा के 1300 नवचयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे मुख्यमंत्री
हरियाणा के मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियों का जायजा लेते आबकारी एवं कराधान आयुक्त


पंचकूला, 31 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आगामी 2 अगस्त को पंचकूला के सेक्टर-5 स्थित इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में ग्रुप ए, बी, सी और डी के लगभग 1,300 नवचयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।

मानव संसाधन विभाग के निदेशक और आबकारी एवं कराधान आयुक्त विनय प्रताप सिंह ने गुरुवार को कार्यक्रम स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से चर्चा की और कहा कि सभी को मिलकर यह कार्यक्रम भव्यता के साथ सम्पन्न करवाना है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ महीनों में हरियाणा के भर्ती आयोगों द्वारा ग्रुप ए, बी ,सी और डी के लिए चयनित युवाओं को मुख्यमंत्री नियुक्ति पत्र साैंपेगे। नवचयनित युवाओं को मुख्यमंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र सौंपे जाने से अन्य युवाओं को भी कड़ी मेहनत कर परीक्षा पास करने की प्रेरणा मिलेगी। इस कार्यक्रम में लगभग 1,300 नवचयनित युवा सम्मलित होंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा