राजगढ़ः मामूली बात पर दो जगह मारपीट, चार पर केस दर्ज
दो जगह मारपीट, चार पर केस दर्ज


राजगढ़,31 जुलाई(हि.स.)। शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर पोस्ट आफिस के सामने जगह को लेकर दो ठेले वालों में विवाद हो गया, जिसमें आरोपित ने जाति के बारे में गालियां देते हुए युवक के सिर तराजू का पलड़ा मार दिया, जिससे गंभीर चोटें लगी। वहीं मलावर थाना क्षेत्र के ग्राम नाल्याखेड़ी में घर के सामने से ट्रेेक्टर निकालने की बात को लेकर गांव के तीन लोगों ने लाठी से युवक के साथ मारपीट कर दी।

पुलिस ने दोनों प्रकरण में आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार इंदिर काॅलोनी ब्यावरा निवासी 27 वर्षीय संजू पुत्र बृजकिशोर जाटव ने बताया कि दोपहर के समय पोस्ट आफिस के सामने गमले का ठेला लगाया था तभी फल का ठेला लगाने वाला विक्की राव निवासी मुल्तानपुरा जगह को लेकर बहस करने लगा, विरोध करने पर उसने जाति के बारे में अपशब्द कहे और तराजू का पलड़ा सिर में मार दिया, जिससे गंभीर चोटें लगी।

पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(3) बीएनएस, एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया। वहीं मलावर थाना क्षेत्र के ग्राम नाल्याखेड़ी निवासी अमरसिंह पुत्र हजारीलाल गुर्जर ने बताया कि मेरे भाई मोरसिंह का लड़का इंदरसिंह ट्रेेक्टर से दूध लेकर जा रहा था तभी सावंतसिंह ने घर के सामने से ट्रेेक्टर निकालने की बात को लेकर गाली-गलौंज की, विरोध करने पर सावंतसिंह, धनराज और राजू पुत्र भारत गुर्जर ने लाठियों से मारपीट की, जिसमें इंदरसिंह को चोटें लगी। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मारपीट सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक