अमेठी सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
अमेठी कोतवाली की फोटो


अमेठी, 31 जुलाई (हि.स.)। अमेठी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत प्रतापगढ़ मार्ग पर तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर दिया। बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। सूचना पर पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।

अमेठी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर रवि कुमार सिंह ने गुरुवार को बताया कि अमेठी कस्बे के रायपुर फुलवारी के रहने वाले गौरव सिंह (28) पुत्र गंगा प्रसाद सिंह बाइक से प्रतापगढ़ की ओर जा रहा था। तभी तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार युवक को डेढ़ पसार गांव के पास जोरदार टक्कर मार दिया। बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। घटना के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेते हुए पिकअप को भी कब्जे में ले लिया है। पिकअप के चालक की तलाश की जा रही है।

इंस्पेक्टर रवि कुमार सिंह ने बताया कि गौरव सिंह के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। घटना के संबंध में पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी