Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हमीरपुर 31 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में गुरुवार को,यमुना एवं बेतवा नदी की बाढ़ से सुमेरपुर ब्लाक के करीब दो दर्जन गांव प्रभावित होते हैं। बेतवा नदी का कहर मोराकांदर कुम्हऊपुर, पौथिया, कलौलीतीर, हेलापुर, टिकरौली, पारा ओझी, बड़ा गांव में पड़ता है। जबकि यमुना नदी की बाढ़ से सुरौली बुजुर्ग, छोटा कछार, बड़ा कछार, बरुआ, भौंरा गांव प्रभावित होते हैं। इसके बाद यमुना नदी बांदा जनपद में प्रवेश कर जाती है। दोनों नदियों के खतरे का निशान पार करने के बाद गांवों की फसलें जलमग्न होने लगी हैं। बरुआ, भौंरा में नाले के रास्ते यमुना का पानी गांव के अंदर घुसने लगा है। इससे दोनों गांवों का आवागमन बाधित हुआ है। बरुआ के प्रधान छेदीलाल निषाद ने बताया कि आवागमन के लिए नाव की व्यवस्था की गई है। भौंरा के प्रधान सुरेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि गांव के मध्य से गुजरे नाले में पानी भर जाने से गांव दो हिस्से में बंट गया है। इसी तरह बेतवा नदी का पानी टिकरौली गांव में सड़क के ऊपर आ जाने से कुछेछा, देवगांव मार्ग में आवागमन ठप हो गया है। बेतवा नदी का पानी कुंडौरा गांव तक आ जाने से सैकड़ों किसानों की खरीफ की फसलें जलमग्न हो गई हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा