वाराणसी: प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा में भाजपा महिला मोर्चा की होगी बड़ी भागीदारी
पीएम मोदी की सभा को लेकर भाजपा महिला मोर्चा की बैठक


- 30 बसों में जाएंगी कार्यकर्ता, तैयारी पूरी

वाराणसी,31 जुलाई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो अगस्त को उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में अपने संसदीय क्षेत्र आएंगे। वाराणसी दौरे में प्रधानमंत्री सेवापुरी बनौली में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे। प्रधानमंत्री की जनसभा में अधिकाधिक महिलाओं की भागीदारी को लेकर भाजपा महिला मोर्चा ने भी कमर कस लिया है। गुरूवार को पार्टी के सिगरा गुलाबबाग स्थित कार्यालय में महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि की अध्यक्षता में हुई।

बैठक में प्रदीप अग्रहरि ने कहा कि सफल ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री व काशी के सांसद नरेन्द्र मोदी की विशाल जनसभा काशी में होने वाली है। उनकी जनसभा ऐतिहासिक हो, इसके लिए सभी बहनें अपने-अपने मंडलों से समय पूर्व जनसभा स्थल पर पहुंच जाए।

बैठक में महिला मोर्चा की महानगर कुसुम सिंह पटेल ने कहा कि इस बार भी जनसभा में भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहेंगी। उन्होंने बताया कि सभी मंडलों की पदाधिकारी व कार्यकर्ता मंडलों के अलावा महानगर को मिले 30 बसों से कार्यक्रम स्थल को रवाना होंगी। बैठक का संचालन प्रज्ञा पांडेय तथा धन्यवाद मंजू सिंह ने दिया। बैठक में महिला मोर्चा के 13 मण्डलों की पदाधिकारी मौजूद रहीं।

बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र को शनिवार दाे अगस्त को 2183 करोड़ से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें 565.35 करोड़ की 14 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और दालमंडी चौड़ीकरण समेत 1618.10 करोड़ की 38 परियोजनाओं की आधारशिला शामिल है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी