Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 31 जुलाई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन द्वारा जम्मू-कश्मीर स्पोर्ट्स काउंसिल के सहयोग से आयोजित चार दिवसीय यूटी लेवल-1 कबड्डी रेफरी/अंपायर कोर्स वीरवार को बख्शी स्टेडियम, श्रीनगर में संपन्न हुआ। इस कोर्स का आयोजन डॉ. कुलदीप कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में हुआ, जो एसोसिएशन के महासचिव और एशियन कबड्डी फेडरेशन के टेक्निकल डायरेक्टर हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता जम्मू-कश्मीर स्पोर्ट्स काउंसिल की सचिव नुज़हत गुल ने की। उन्होंने एसोसिएशन के अनुरोध पर 2025 के आगामी रेफरी/अंपायर कोर्स के लिए इनडोर और आउटडोर दोनों तरह की सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश डिविजनल स्पोर्ट्स ऑफिसर श्रीनगर और जनरल मैनेजर बख्शी स्टेडियम को दिए।
डॉ. कुलदीप कुमार गुप्ता ने यह सुनिश्चित किया कि कोर्स के दौरान सभी प्रतिभागियों और तकनीकी अधिकारियों के लिए वातानुकूलित आवास और स्वच्छ भोजन की व्यवस्था हो। 31 जुलाई को कोर्स का अंतिम मूल्यांकन परीक्षा कठोर और पेशेवर तरीके से आयोजित की गई। परिणाम मूल्यांकन प्रक्रिया के पूर्ण होते ही घोषित किए जाएंगे। इस कोर्स की खास बात अंतरराष्ट्रीय कबड्डी रेफरी राणा रणजीत सिंह और एकेएफआई स्वीकृत तकनीकी रेफरी धनश्री की उपस्थिति रही। दोनों की अनुशासनप्रियता, पेशेवर दृष्टिकोण और अंतरराष्ट्रीय अनुभव ने प्रतिभागियों को गहराई से प्रभावित किया। उनके द्वारा कराई गई थ्योरी और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग को सभी ने अत्यंत सराहा।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा