Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पटना, 31 जुलाई (हि.स.)। पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार एक घर में सो रहे दो बच्चों की जलकर मौत हो गई। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। मृतक बच्चों के पिता ललन गुप्ता सचिवालय में प्राइवेट काम करते हैं जबकि मां एम्स में गार्ड है। घटना के बाद आक्रोशित लोग सड़क पर उतर गए। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए थाना पुलिस के साथ वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
मृतकों की पहचान 14 साल की अंजलि कुमारी और 12 साल के अंशु के रूप में हुई है। दोनों बच्चे स्कूल से लौटकर घर आए थे। घर पर उस वक्त माता-पिता मौजूद नहीं थे। आग लगने के बाद दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने जब घर से धुआं निकलता देखा तो पुलिस को सूचना दी। जानीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। फुलवारी शरीफ के पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी दीपक कुमार स्वयं निगरानी कर रहे हैं। पुलिस ने कमरे को सील कर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है ताकि घटनास्थल की वैज्ञानिक तरीके से जांच की जा सके।
मृतक के पिता ललन गुप्ता ने बताया कि घटना 12 से डेढ बजे के बीच हुई है। रूम अंदर से बंद था। उन्होंने आशंका जताई कि दोनों बच्चों की हत्या की गयी है। पीड़ित पिता ने यह मांग की है कि जिस किसी ने इस वारदात को अंजाम दिया है उसे पुलिस गिरफ्तार करें और उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाये।
पुलिस अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है और यह पता लगाने में लगी है कि दोनों बच्चों की जलकर मौत कैसे हुई?
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी