Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
25 को गिरफ्तार करके किया अदालत में पेश, तीन को लिया रिमांड पर
ओवरडोज से युवती की मौत मामले में तोड़फोड़ व रास्ता जाम मामले में कार्रवाई
हिसार, 31 जुलाई (हि.स.)। शहर की अंबेडकर बस्ती निवासी युवती की नशे से ओवरडोज
से हुई मौत के बाद उसके परिजनों व कुछ अन्य लोगों द्वारा राजगढ़ रोड स्थित निजी अस्पताल
में की गई तोड़फोड़ मामले में पुलिस ने 49 नामजद सहित कुछ अन्य पर विभिन्न धाराओं के
तहत केस दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस ने अलग अलग पांच केस दर्ज किए हैं, जिनमें
दंगा, लूट, तोड़फोड़ व रोड जाम आदि के केस शामिल है। मामले में 25 लोगों को अदालत में
पेश किया गया, जिनमें से तीन लोगों, संजय चौहान, बलबीर भल्ला व सोनू को दो दिन के रिमांड
पर भेज दिया गया जबकि बाकी अन्य को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
मामले के अनुसार नशे की ओवरडोज की वजह से अंबेडकर बस्ती निवासी युवती पूनम
की मौत हो गई थी। इसके बाद उसके परिजनों ने राजगढ़ रोड स्थित निजी अस्पताल में तोड़फोड़
कर डाली, आईसीयू में घुसने का प्रयास किया। आरोप है कि उन्होंने वहां लूटपाट का प्रयास
भी किया। इसके बाद उन्होेंने जिला नागरिक अस्पताल के सामने रास्ता जाम कर दिया, जिससे
नागरिकों को आने—जाने में परेशानी हुई। इसी मामले में पुलिस ने 49 नामजद सहित कुछ अन्य पर विभिन्न
धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए सिविल लाइन
थाना और सिटी थाना में पांच अलग-अलग केस दर्ज किए हैं जिसमें 49 लोगों को नामजद किया
गया है। पहले पुलिस ने बवाल मचाने वाले 60 लोगों को हिरासत में लिया था, जिनमें से
कुछ की गिरफ्तारी डालकर उन्हें अदालत में पेश कर दिया गया। इस मामले में मृतका पूनम
का गुरुवार को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम कर दिया गया। युवती के बिसरा रिपोर्ट
लैब भेजी गई है।
एएसआई समेत दो पुलिस कर्मी घायल हुए थे
इससे पहले बुधवार को युवती की निजी अस्पताल में मौत पर जमकर हंगामा हुआ था।
इसमें एएसआई समेत दो पुलिस कर्मी घायल हो गए थे। परिजनों और रिश्तेदारों ने अस्पताल
में तोड़फोड़ की और आईसीयू में घुसने की कोशिश की थी। प्रदर्शनकारियों ने अस्पताल के
अंदर पथराव भी किया। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि उनके यहां युवती को लेकर परिजन
इलाज के लिए लाए थे। अस्पताल के डॉक्टरों ने पूरी कोशिश की उसे बचाया जा सके मगर पांच
दिन बाद युवती ने 30 जुलाई को दम तोड़ दिया।
दो मामलों में इन 25 की हुई गिरफ्तारी
सिविल लाइन थाना पुलिस ने अलग अलग दो मामलों में 25 लोगों को विभिन्न धाराओं
के तहत गिरफ्तार किया है। केस नंबर 238 में पुलिस ने बलबीर, मुकेश, राजेश, संदीप, मोहित,
भीमसिंह, संदीप, संजय चौहान, सोनू, अभिषेक, संजय, कुलदीप, अजमेर, बलदेव व संदीप को
गिरफ्तार किया गया है। दूसरे मामले केस नंबर 239 में पुलिस ने बंटी, विकास, दलबीर,
सोनू, गन्नी, प्रदीप, ओमप्रकाश, रोहताश, विकास व धूपसिंह को गिरफ्तार किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर