Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जगदलपुर, 31 जुलाई (हि.स.)। बस्तर जिले में गुरुवार को 29 सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को एक भावभीनी विदाई समारोह में सम्मानित किया गया। कलेक्टर हरिस एस ने स्वयं उपस्थित होकर इन सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) प्रदान कर उनके बहुमूल्य योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।
कलेक्टोरेट के प्रेरणा कक्ष में आयोजित समारोह में कलेक्टर हरिस एस ने अपने संबोधन में कहा कि इन कर्मचारियों ने पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ वर्षों तक शासकीय सेवाओं में अपना योगदान दिया है, इन सभी ने जिले के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने सभी सेवानिवृत्त कर्मियों के स्वस्थ और खुशहाल जीवन की कामना की। इस दौरान सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों ने भी अपनी सेवाओं और अनुभवों को साझा किया। इस अवसर पर संयुक्त संचालक कोष-लेखा एवं पेंशन कमलेश रायस्त, वरिष्ठ कोषालय अधिकारी संजय सोनवानी सहित उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी सेवानिवृत्त साथियों को शुभकामनाएं दीं। यह विदाई समारोह न केवल उनके सेवाकाल के सम्मान का प्रतीक था, बल्कि भविष्य के लिए एक प्रेरणा भी थी कि कड़ी मेहनत और ईमानदारी से किया गया कार्य सदैव सराहा जाता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे