Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 31 जुलाई (हि.स.)। झारखंड सरकार की पहल पर कुवैत में कार्यरत दिवंगत प्रवासी श्रमिक रामेश्वर महतो का पार्थिव शरीर गुरुवार को बिरसा मुंडा हवाई अड्डा पहुंचा। लगभग डेढ़ महीने बाद स्वदेश लौटे महतो के पार्थिव शव को अब अंतिम बार अपने गांव परिवार के सदस्य अंतिम विदा दे सकेंगे।
जानकारी के अनुसार हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ प्रखंड अंतर्गत ग्राम बंडखरो निवासी रामेश्वर महतो पिछले 12 वर्षों से कुवैत स्थित मेसर्स आईएमसीओ इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत थे। 15 जून 2025 को हृदयगति और सांस रुकने के कारण उनका निधन हो गया था।
परिजनों ने 19 जून को राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष, रांची को पार्थिव शरीर की वापसी के लिए अनुरोध किया गया था। इसके बाद राज्य सरकार के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के अधीन संचालित प्रवासी नियंत्रण कक्ष ने भारतीय दूतावास कुवैत और रांची स्थित इमिग्रेशन कार्यालय के समन्वय से प्रयास शुरू हुए।
हालांकि अंतिम भुगतान को लेकर शुरू में परिजनों की असहमति के कारण प्रक्रिया में कुछ विलंब हुआ, लेकिन बाद में उपायुक्त हजारीबाग ने 27 जुलाई को सहमति दिलाई गई। इसके बाद कंपनी ने पार्थिव शरीर भेजने की प्रक्रिया पूरी की।
31 जुलाई को शाम 3:45 बजे शव रांची एयरपोर्ट पर पहुंचा, जहां मृतक के पुत्र किशोर महतो और प्रखंड विकास पदाधिकारी, विष्णुगढ़ अखिलेश कुमार ने प्राप्त किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar