Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अन्य अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया अगस्त के दूसरे पखवाड़े में
जयपुर, 31 जुलाई (हि.स.)। राज्य के विद्युत निगमों (उत्पादन निगम, जयपुर/अजमेर/जोधपुर विद्युत वितरण निगम) में तकनीशियन-III (आईटीआई)/ ऑपरेटर- III (आईटीआई)/ प्लांट अटेंडेन्ट- III (आईटीआई) के पदों के लिए पूर्व में आवेदन कर चुके अभ्यर्थी अपने पुराने आवेदनों में अब कुल 2163 पदों के अनुसार ऑनलाईन प्रक्रिया से 1 अगस्त से 7 अगस्त 2025 तक संशोधन कर सकते है। पूर्व में विज्ञापित 216 रिक्तियों में नवीन सृजित 1947 रिक्तियों को सम्मिलित करते हुये कुल 2163 रिक्तियों को भरने की प्रक्रिया के प्रथम चरण में पूर्व में आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को संशोधन एवं अतिरिक्त जानकारी भरने के लिए लिंक सक्रिया किया जावेगा। द्वितीय चरण में अगस्त के दूसरे पखवाड़े में उन सभी अभ्यर्थियों को आवेदन भरने का अवसर दिया जावेगा जिन्होंने पूर्व में आवेदन नहीं किया था।
जिन अभ्यर्थियों नेे पूर्व में 20 फरवरी, 2025 को जारी विस्तृत विज्ञापन के अनुसरण में आवेदन कर दिया था और आवेदन शुल्क का भुगतान कर दिया था, को नया आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। यदि शुल्क का भुगतान सफलतापूर्वक किया गया था जो ऐस आवेदकों का पिछला आवेदन अब भी वैध माना जाएगा। किन्तु ऐसे आवेदकों को ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से 1 अगस्त से 7 अगस्त 2025 तक अपने आवेदन में संशोधन करना होगा। इस के लिए अभ्यर्थी 1 अगस्त, 2025 से विद्युत निगमों की निम्न में से किसी भी वेबसाइट पर जाकर दिये गये लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन कर सकते हैंः-
https://energy.rajasthan.gov.in https://energy.rajasthan.gov.in/rrvun
https://energy.rajasthan.gov.in/rrvpn https://energy.rajasthan.gov.in/jvvnl
https://energy.rajasthan.gov.in/jdvvnl https://energy.rajasthan.gov.in/avvnl
इन वेबसाइटों पर दिए गए निर्दिष्ट लिंक का उपयोग कर अपने आधार कार्ड, अनुसूचित क्षेत्र एवं विद्युत निगमों की प्राथमिकता आदि का विवरण भरना अनिवार्य होगा। उक्त विवरण नहीं भरने की स्थिति में ऐसे आवेदकों का पिछला आवेदन वैध नहीं माना जाएगा और उनकी उम्मीदवारी बिना किसी सूचना अथवा नोटिस के रद्द कर दी जाएगी।
इस संशोधन विकल्प के तहत अब वे नई रिक्तियों को ध्यान में रखते हुए, विद्युत निगमों के लिए अपनी प्राथमिकताओं में संशोधन भी कर सकते हैं। साथ ही जो आवेदक राजस्थान के टीएसपी क्षेत्र से संबंधित हैं, वे अपनी टीएसपी की स्थिति घोषित कर सकते हैं। आवेदक केवल ऑनलाईन प्रक्रिया के माध्यम से ही संशोधन कर सकते हैं। ऑनलाइन प्रार्थना पत्र किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किये जायेंगे तथा उक्त अवधि के अतिरिक्त संशोधन के लिए अन्य कोई अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा।
तकनीशियन-III की भर्ती के द्वितीय चरण में इच्छुक उम्मीदवारों से नये आवेदन पत्र आमंत्रित किये जायेंगें जिसकी प्रक्रिया अगस्त, 2025 के दूसरे पखवाड़े में प्रारम्भ की जावेगी।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान सरकार ने राज्य के तीनों विद्युत वितरण निगमों में तकनीशियन-III (आईटीआई) के 1947 नवीन पदों के सृजन और उन्हें भरने की स्वीकृति प्रदान की थी, जिसके अनुसरण में राज्य के विद्युत निगमों में तकनीशियन-III (आईटीआई) के 216 पदों की प्रक्रियाधीन भर्ती में उक्त 1947 नये पदों को सम्मिलित करते हुए कुल 2163 पदों पर भर्ती हेतु राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम द्वारा संशोधित विज्ञप्ति पूर्व में ही दिनांक 17.07.2025 को जारी की जा चुकी है जिसमें राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम के 150, जयपुर विद्युत वितरण निगम के 603, अजमेर विद्युत वितरण निगम के 498 एवं जोधपुर विद्युत वितरण निगम के 912 पद है।
आवेदन सम्बन्धी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को उपरोक्त वेबसाईट से जुड़े रहने की सलाह दी गई है। भर्ती प्रक्रिया के संबंध में अभ्यर्थियों को जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए कार्यालय समय में हेल्पलाइन डेस्क 9414056655 की सुविधा प्रारम्भ है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संदीप