सिवनीः एक ही रात्रि में 04 नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने वाला पुलिस की गिरफ़्त मे
Seoni: The person who committed 4 robbery incidents in one night is in police custody


सिवनी, 30 जुलाई(हि.स.)। कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों की धरपकड़ करते हुए आम आदमी को राहत पहुंचाने का प्रयास किया जाता रहा हैं। इसी क्रम में चोरी की 05 घटनाओं का खुलासा कोतवाली पुलिस ने किया हैं। 05 घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपित को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया है।

थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक किशोर वामनकर ने बुधवार को हिस को बताया कि 26 मार्च 2025 को प्रार्थी संतोष अग्रवाल निवासी तिलक वार्ड सिवनी द्वारा इसकी बाबा ट्रेडर्स के नाम की किराना की थोक एवं चिल्लर बिक्री की दुकान से 25 मार्च की रात्रि में किसी अज्ञात नकाबपोश व्यक्ति द्वारा दुकान के दुकान का ताला तोड़कर दुकान के केश काउन्टर के ड्राज से 70000 हजार रुपये चोरी कर लेने की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 220/2025 धारा 331(4), 305(एं) बीएनएस का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

इसी प्रकार 27जुलाई 2025 को प्रार्थी गजेन्द्र गोखे निवासी खटीक मोहल्ला आजाद वार्ड सिवनी द्वारा इसके घर के नीचे स्थित गोदाम से गोदाम का ताला तोड़कर गोदाम में रखी स्कूटी सुजूकी एक्सेस क्रमांक एमपी22एसबी 0391 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 644/2025 धारा 331(4), 305 (एं) बीएनएस का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

आगे बताया कि 27जुलाई 2025 को प्रार्थी रवि कुमार केवट निवासी केवटी मोहल्ला सिवनी द्वारा इसके केवटी मोहल्ला सिवनी स्थित घर का ताला तोड़कर पेटी आलमारी में रखे जेवरात एवं नकदी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 645/2025 धारा 331(4),305 (एं) बीएनएस पंजीबध्द कर विवेचना में लिया हैं।

आगे बताया कि 27जुलाई 2025 को प्रार्थी अंशुल बैश निवासी गोंड़ी मोहल्ला गांधी वार्ड सिवनी द्वारा इसके घर का ताला तोड़कर आलमारी में रखे जेवरात एवं नकदी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 646/2025 धारा 331(4),305(एं) बीएनएस पंजीबध्द कर विवेचना में लिया हैं।

थाना प्रभारी ने बताया कि 28जुलाई 2025 को प्रार्थी संतोष सोनी निवासी महावीर वार्ड सिवनी द्वारा इसके घर का ताला तोड़कर आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात कीमती 50000 रूपये को घटना दिनांक को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 648/2025 धारा 331(4),305 (ंए) बीएनएस पंजीबध्द कर विवेचना में लिया हैं।

उक्त घटनाओं को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपी की तलाश पतासाजी हेतु थाना स्तर पर टीम गठित की गई सीसीटीव्ही फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर फुटेज में नजर आ रहे संदिग्ध अफरोज उर्फ बिजली उर्फ मारी (20) पुत्र सलीम खान निवासी हड्‌डी गोदाम भगतसिंह वार्ड सिवनी से सूझबूझ एवं सख्ती से पूछताछ करने पर उक्त सभी नकबजनी की घटनाओं को स्वंय के द्वारा अंजाम देना स्वीकार किया तथा सोनें चांदी के जेवरातों को पुरानी सब्जी मंड़ी पीपल के पेड़ के नीचे छुपाना एवं पीपल पेड़ के पास ही स्कूटी सुजूकी एक्सेस को छुपाना एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 22जेआई1263 को आरोपित की निशादेही पर विधिवत् जब्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया तथा आरोपित को गिरफ़्तार कर जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से आरोपित को न्यायालय के आदेश उपरांत जेल भेज दिया गया।

पुलिस ने आरेापित के कब्जे से सोनें चांदी के जेवरात कीमती 80000 रुपये, 01 सुजूकी एक्सेस क्रमांक एमपी22एसबी 0391 कीमती 70000 रुपये, नकदी 12300 रुपये घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल कीमती 30000 रुपये, 02 पेचकस एवं लोहे की रॉड़ जब्त किये है। (कुल जब्तशुदा मसरुका 192300रुपयें)

गिरफ्तार आरोपित अफरोज उर्फ बिजली उर्फ मारी(20)पुत्र सलीम खान निवासी हड्डी गोदाम भगतसिंह वार्ड सिवनी के विरूध्द थाना कोतवाली में नकबजनी एवं चोरी के 04 अपराध पंजीबध्द है।

हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया