सूरजपुर : संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह आयोज‍ित
आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम के अंतर्गत संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह का किया गया आयोजन


आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम के अंतर्गत संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह का किया गया आयोजन


सूरजपुर, 31 जुलाई (हि.स.)। भारत सरकार, नीति आयोग, नई दिल्ली द्वारा आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम के अंतर्गत चलाए गए संपूर्णता अभियान के तहत सम्मान समारोह का आयोजन आज गुरुवार को मंगल भवन प्रतापपुर में किया गया।

उल्लेखनीय है कि, इस कार्यक्रम का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 7 जनवरी 2023 को शुभारंभ किया गया था। इस कार्यक्रम में भारत के 329 जिलों के 500 आकांक्षी विकासखण्डों को शामिल किया गया है। जिसमें से सूरजपुर जिले का प्रतापपुर विकासखण्ड भी शामिल हैं। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाने एवं ब्लॉक स्तर पर आवश्यक शासकीय योजनाओं व सेवाओं की संतृप्ति करना है।

इस आकांक्षी विकासखण्ड कार्यक्रम के तहत ’सम्पूर्णता अभियान’ को (जुलाई 2024 से सितम्बर 2024) तक संचालित किया गया था। इसका उद्देश्य स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, सामाजिक विकास विषयों में पहचाने गए 6 प्रमुख सूचकांकों (गर्भवती महिलाओं को समय पर प्रसव पूर्व देखभाल, 30 वर्ष से अधिक सभी व्यक्ति की मधुमेह और रक्तचाप की नियमित जांच, गर्भवती महिलाओं को पूरक पोषण, मृदा सोइल हेल्थ कार्ड वितरण, स्व-सहायता समूहों को रिवोल्विंग फंड्स) में संतृप्ति प्राप्त करना था। आज के जिला स्तरीय सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतापपुर शकुंतला सिंह पोर्ते, जिला पंचायत अध्यक्ष , जनपद पंचायत अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्यों सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण शामिल हुए।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि शकुंतला सिंह पोर्ते ने सभा को संबोधित करते हुए सभी लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एवम नीति आयोग द्वारा आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम संचलित किया है। इस कार्यक्रम के द्वारा देश भर के पिछड़े एव कम विकसित ब्लॉक को चयनित किया है इस कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार करना एवं ब्लॉक स्तरीय सरकारी सेवाओ को संतृप्त कराना है। चाहे केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की सभी परोपकारी योजनाओ को गाँव गाँव के लोगो तक पहुंचाना द्य इस कार्यक्रम के लिए भारत सरकार ने सूरजपुर जिले के प्रतापपुर ब्लॉक को चिन्हंकित किया है और इस कार्यक्रम में 5 थीम (1). स्वास्थ्य और पोषण के 14 सकेतक (2) शिक्षा 11 संकेतक (3) कृषि एवं संबन्धित सेवाए 5 सकेतक (4) बुनियादी ढांचा के 5 संकेतक (5) 5 संकेतक तथा सभी को मिलाकर 39 संकेतको को शामिल किया गया है।

उन्होंने कहा कि ’सम्पूर्णता अभियान’ के अंतर्गत पहचाने गए 6 प्रमुख सूचकांकों में प्रतापपुर विकासखंड द्वारा 100ः प्रतिशत संतृप्ति प्राप्त कर लिया गया है। जिससे नीति आयोग द्वारा विकासखंड को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। इन लक्ष्यों को प्राप्त करने से जिलों और ब्लॉकों में प्रतिस्पर्धा और सहयोग की भावना को बढ़ावा मिला। इस अभियान के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए सभी जिला अधिकारीयों, ब्लॉक अधिकारियों ने संगठित रूप में कार्य किया । मुख्य अतिथि शकुंतला पोर्ते ने लक्ष्य प्राप्ति में योगदान देने के लिए सभी लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

कलेक्टर एस जयवर्धन ने आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम अंतर्गत संपूर्णता अभियान के सम्बन्ध में उपस्थित जानो को परिचित कराया और इस अभियान के तहत तय किए गए सूचकांकों के शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के लिए जिलाधिकारियों एवं विकासखण्ड अधिकारियों तथा फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं को संपूर्णता अभियान में उनके उत्कृष्ट नेतृत्व और सराहनीय योगदान के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस दौरान मुख्य अतिथि पोर्ते द्वारा जनपद पंचायत प्रतापपुर सीईओ डॉ नृपेन्द्र सिंह को गोल्ड मेडल पहनाकर सम्मानित किया साथ ही 100 से ज्यादा जिला अधिकारियों ब्लॉक अधिकारियों कर्मचारियों फ्रंट लाइन वर्कर्स को प्रशस्ति पत्र देकर भी सम्मानित किया ।

इसके अलावा आज से ही सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह अंतर्गत आकांक्षा हाट का शुभारंम किया गया। जिसका आयोजन जिला स्तर पर एक सप्ताह तक किया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि, केंद्र सरकार एवम नीति आयोग की ओर से स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करने के लिए आकांक्षा हाट का आयोजन किया जा रहा है। इस हाट का उदघाटन विधायक शकुंतला पोर्ते द्वारा किया गया। इस हाट में उद्यानिकी, स्वास्थ्य, महिला समूह,वनोत्पाद,कृषि उत्पाद और स्थानीय विभिन्न उत्पादों के स्टालों लगाए गए थे जिनका निरीक्षण मुख्य अतिथि के द्वारा किया गया। इस हाट में महिला समूह द्वारा बनाए गए विभिन्न उत्पाद जैसे राखी, खाद्य उत्पाद आदि का प्रदर्शन किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय