भावी पीढ़ी के लिए स्वच्छ पर्यावरण के ल‍िए वृहद पौधरोपण जरुरी : राजस्व मंत्री वर्मा
राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा मिडिल स्कूल भाठागांव के परिसर में जामुन का पौधा लगाते हुए


पीड़ीएस भवन, मुक्तिधाम एवं बाउंड्री वाल की दी स्वीकृति

बलौदाबाजार, 31 जुलाई (हि.स.)। राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने गुरुवार क़ो विकासखंड बलौदाबाजार अंतर्गत मिडिल स्कूल भाठागांव के परिसर में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत जामुन का पौधा लगाया। इसके साथ ही उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी छायादार व फलदार पौधे लगाए। इस अवसर पर राजस्व मंत्री ने भाठागांव में पीड़ीएस भवन, मुक्तिधाम निर्माण तथा कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय के बाउंड्रीवाल की ऊंचाई बढ़ाने 10-10 लाख रुपये देने की घोषणा की।

कार्यक्रम क़ो सम्बोधित करते हुए मंत्री वर्मा ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण किया जा रहा है। यह अभियान केवल पेड़ लगाना ही नहीं है बल्कि इसमें भावनात्मक जुड़ाव भी है। हम सबको मिलकर धरती क़ो हरा -भरा बनाना होग़ा ताकि आने वाली पीढ़ी क़ो स्वच्छ पर्यावरण मिल सके। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने के साथ ही पेड़ बनने तक उसकी देखभाल करें।उन्होंने कहा कि कोई भी ख़ुशी का मौका हो पेड़ जरूर लगाएं। कार्यक्रम क़ो जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल, जिला अध्यक्ष आनंद यादव ने भी सम्बोधित किया।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन, जनपद अध्यक्ष सुलोचना यादव, जिला पंचायत सदस्य इंदु जांगड़े, स्काउट गाइड के राज्य उपाध्यक्ष विजय केशरवानी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे व ग्रामीणजन उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर