रिटायर्ड कस्टम अधिकारी की गला घोंटकर हत्या
रिटायर्ड कस्टम अधिकारी की गला घोंटकर हत्या


जयपुर, 31 जुलाई (हि.स.)। रामनगरिया थाना इलाके में सब्जी वाले ने रिटायर्ड कस्टम अधिकारी की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या की वजह आरोपित ने रिटायर्ड कस्टम अधिकारी के मोबाइल पर बैंक बैलेंस का मैसेज देख लिया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपित सब्जी वाले गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (डीसीपी पूर्व) संजीव नैन ने बताया कि यह मामला शहर के रामनगरिया थाना क्षेत्र के जगतपुरा स्थित लोटस विला का है। जहां रिटायर्ड कस्टम अधिकारी ओमप्रकाश खोबर (88) अपने फ्लैट में पिछले 14 साल से अकेले रहते थे। पुलिस को फ्लैट में शव होने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस जब मौके पर पहुंची तो बिस्तर पर उसका शव पड़ा था। इसके साथ ही गले पर खरोंच के निशान थे और मोबाइल गायब था। हालांकि पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया था। लेकिन, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उनकी बेटी सुषमा की ओर से हत्या का मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस के हत्या का मामला दर्ज कर मोबाइल तलाशने की कोशिश करने पर स्विच ऑफ मिला। अनहोनी के संदेह पर मोबाइल नंबर की सीडीआर निकलवाने भेजी गई। इस दौरान पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला दबाने से सांस रुकने के चलते ओमप्रकाश खोबर की मौत होना सामने आया है।

थानाधिकारी चन्द्रभान ने बताया कि मोबाइल सीडीआर में हत्या वाले दिन ओमप्रकाश खोबर के बैंक अकाउंट से कई बार ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर 3 लाख रुपए कमलेश कुमार के अकाउंट में ट्रांसफर का पता चला। पुलिस ने शक के आधार पर अपार्टमेंट के सामने ही सब्जी की दुकान लगाने वाले कमलेश कुमार शर्मा को पकड़ा। पूछताछ के दौरान वह पुलिस को गुमराह करता रहा। रुपयों के ट्रांसफर को लेकर भी उसने कोई जानकारी नहीं होने जताया। पुलिस ने जब आरोपित को अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी फुटेज, बैंक ट्रांजेक्शन आदि सबूत बताए तो उसने हत्या करना कबूला। इस पर पुलिस ने आरोपित कमलेश (31) निवासी कानोता को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में आरोपित कमलेश से सामने आया कि रिटायर्ड कस्टम अधिकारी ओमप्रकाश उसकी दुकान पर सब्जी खरीदने आते थे। ऑनलाइन पेमेंट करने के दौरान बैंक अकाउंट में बड़ी रकम देखकर उसे लालच आ गया और पैसों के लालच में उसने हत्या की योजना बनाई। उसने ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के दौरान चोरी-छिपे पिन नंबर जानने के लिए वीडियो भी बनाई थी। इसके बाद 25 जुलाई की सुबह रिटायर्ड कस्टम अधिकारी ओमप्रकाश ने उसकी दुकान पर आकर उससे बातचीत की। इसके बाद वह अपने घर चले गए। उनके पीछे-पीछे ही आरोपित कमलेश भी अपार्टमेंट में घुसकर फ्लैट तक पहुंचा और गला दबाकर रिटायर्ड कस्टम अधिकारी ओमप्रकाश की हत्या कर उनका मोबाइल चोरी कर ले गया। घरेलू कामकाज के लिए नौकरानी राधा देवी आई तो बिस्तर पर ओमप्रकाश खोबर का शव पड़ा मिलने पर शोर मचाया। शोर मचाने पर सोसाइटी के लोगों ने शव को बेड से नीचे उतार फर्श पर लेटा दिया था। ओमप्रकाश की मौत की खबर मिलने के बाद से किसी को शक नहीं हो हत्यारा कमलेश भी पहुंच गया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश