बलरामपुर : रणवीर साय बने रामचंद्रपुर ब्लॉक के नए सीईओ, संभाला पदभार
रणवीर साय बने रामचंद्रपुर ब्लॉक के नए सीईओ, संभाला पदभार


बलरामपुर, 31 जुलाई (हि.स.)। बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर के नए सीईओ रणवीर साय को बनाया गया है। उन्होंने आज गुरुवार को पदभार ग्रहण किया है। इससे पूर्व रामानुजगंज तहसीलदार मनोज पैकरा को रामचंद्रपुर ब्लॉक के सीईओ का अतिरिक्त प्रभार मिला था। कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने बीते शाम आदेश जारी किया है।

इससे पूर्व रणवीर साय बलरामपुर जिला पंचायत के एपीओ थे। बीते बुधवार को कलेक्टर के आदेश के बाद उन्हे रामचंद्रपुर ब्लॉक का सीईओ बनाया गया। जनपद सीईओ के अतिरिक्त प्रभार में रहे तहसीलदार मनोज पैकरा ने रणवीर साय का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इस दौरान जनपद के कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय