Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 1 अगस्त (हि.स.)। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति ने राज्य सरकार को एक बार फिर चेतावनी जारी की है। समिति के संयोजक विजय बैंसला ने समझौते की समय सीमा की जानकारी देते हुए कहा कि समझौते की पालना नहीं होने से समाज में असंतोष बढ़ रहा है।
उन्होंने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया कि आज गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति ओर सरकार के मध्य 8 जून 2025 को हुए समझोतै को 52 दिन पूरे हो गए हैं। निर्धारित 60 दिनों की समय सीमा में 8 दिन शेष हैं। 8 अगस्त 2025 के पश्चात गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति अतिपिछडा वर्ग समाज के समक्ष समझौते की पालना की यथास्थिति रखेगी व आगे की रणनीति पर मंथन कर निर्णय लेगी।
उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर भरोसा जताते हुए लिखा कि अभी तक अतिपिछडा वर्ग समाज के मुद्दों का निस्तारण नहीं हुआ है, समझौते की पालना नहीं होने से समाज में असंतोष बढ़ रहा है। हमें माननीय मुख्यमंत्री महोदय पर भरोसा है कि समय रहते वो समझौते की पालना करवायेंगे।
उल्लेखनीय है कि करीब दो दशक पुराने गुर्जर समाज के आरक्षण आंदोलन के तहत इसी साल 9 जून को पीलूपुरा (भरतपुर) में गुर्जर समाज की महापंचायत हुई थी। इसमें प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। महापंचायत में शाम को सरकार की तरफ से मसौदा आया, जिसे विजय बैंसला ने पढ़कर लोगों को सुनाया था। इसके बाद महापंचायत को समाप्त करने का ऐलान हुआ। आंदोलन शांत हुए अभी दो महीने भी नहीं हुए थे कि समिति के संयोजक विजय बैंसला ने सरकार को समझौते की मियाद गिनाते हुए चेतावनी दे दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संदीप