राजेश जाधव राज्य कांग्रेस सचिव नियुक्त ढाई दशक पूर्व सेवा दल से राजनीति में
Rajesh jadhav state Congress new secretary


मुंबई,31 जुलाई ( हि.स.) । ठाणे के एक जुझारू और समर्पित कार्यकर्ता को वर्षो बाद कांग्रेस नेता को राजनीतिक मैदान में एक बड़ा उत्तरदायित्व मिला है । वरिष्ठ नेता राजेश जाधव को महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी का सचिव चुना गया है और इस फैसले से ठाणे के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है।

राजेश जाधव का पार्टी के प्रति निष्ठा का सफर ढाई दशकों का है। 1999 से राजनीति में सक्रिय जाधव ने 2002 में ठाणे शहर कांग्रेस के महासचिव, 2004 में सेवादल के अध्यक्ष, 2009 में ठाणे मनपा से शिक्षा बोर्ड के सदस्य और 2019 में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य बनकर लगातार सफल राजनीतिक उड़ान भरी है।अब, 2025 में राज्य सचिव के रूप में उनकी सीधी नियुक्ति ने उनकी संगठनात्मक मजबूती और निष्ठा की इनके समर्थकों ने खूब सराहना की है। इस चुनाव के बाद ठाणे के कांग्रेस सभी कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई है।राजनीतिक जानकारों का मानना है कि आगामी नगर निगम चुनावों के मद्देनजर राजेश जाधव की यह नियुक्ति कांग्रेस के लिए अहम होगी।अब जबकि चंद माह बाद ठाणे महानगर पालिका परिषद के चुनाव होने जा रहे हैं ।वर्तमान में ठाणे कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत चव्हाण को भी इस पद पर बने हुए तीन वर्ष के लगभग हो गए है ।यदि राज्य कांग्रेस ठाणे में संगठन में कुछ फेर बदल करती है तो इस स्थिति में ठाणे के राजेश जाधव को क्या जिम्मेदारी देती है इस मामले में अटकलें लगाई जा रही हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा