Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्णिया, 31 जुलाई (हि.स.)।पूर्णिया विश्वविद्यालय ने चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम (CBCS) सत्र 2025–2029 में नामांकन के लिए दूसरी सूची जारी कर दी गई है। इस सूची के आधार पर कुल 4283 विद्यार्थियों को उनकी वरीयता के अनुसार महाविद्यालय आवंटित किया गया है।
विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, चयनित विद्यार्थियों में वाणिज्य संकाय के 4, विज्ञान संकाय के 469 और कला संकाय के 3810 विद्यार्थी शामिल हैं।
सभी चयनित विद्यार्थियों को प्रवेश प्रस्ताव पत्र उनके पंजीकृत ईमेल पते पर भेज दिए गए हैं। विद्यार्थी 1 अगस्त 2025 से 4 अगस्त 2025 तक अपने आवंटित महाविद्यालय में जाकर नामांकन कर सकते हैं।
विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि 4 अगस्त 2025 के बाद नामांकन की तिथि में किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह