Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बाराबंकी, 31 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में मसाैली थाना क्षेत्र में महिला कांस्टेबल की हत्या का खुलासा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दिया। पुलिस ने हत्या की घटना में सिपाही पति काे गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने गुरुवार काे बताया कि बुधवार काे मसौली थाना क्षेत्र के बिंदौरा हाईवे के पास झाड़ियों में महिला कांस्टेबल की विमलेश पाल का शव मिला था। साक्ष्याें काे इकठ्ठा कर हत्या की गुत्थी काे सुलझाने में पुलिस की टीमाें काे लगाया गया। जांच में पता चला कि
मृतक महिला कांस्टेबल ने पुलिस विभाग में उसके साथ कार्यरत सिपाही इन्द्रेश मौर्य के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे से बचने के लिए सिपाही इन्द्रेश ने महिला कांस्टेबल विमलेश से आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी। लेकिन शादी के बाद भी वह उसे पत्नी का दर्जा देने को तैयार नहीं था। जबकि महिला कांस्टेबल पत्नी का दर्जा मांग रही थी।
एसपी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर सिपाही इन्द्रेश को चिन्हित किया। पुलिस टीम ने भयारा मोड़ के पास से उसे गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार और हथियार भी बरामद कर लिया गया है। पूछताछ में आराेपित सिपाही इन्द्रेश ने बताया कि उसने मृतक विमलेश काे कभी सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया। उल्टा उसके खाते से लोन लेकर उसका पैसा भी खर्च कर दिया, जिसकाे लेकर दोनों के बीच विवाद और गहरा गया। पूछताछ में सिपाही इन्द्रेश ने महिला कांस्टेबल से पीछा छुड़ाने के लिए उसकी हत्या की साजिश रची और 27 जुलाई को उसे मिलने के बहाने बुलाकर वैगन आर कार में बिठाया। रास्ते में कार में रखी लोहे की रिंच से उसके सिर पर वार कर हत्या के बाद शव को बिंदौरा हाईवे के पास झाड़ियों में फेंककर फरार हो गया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी