भारतीय अर्थव्यवस्था पर राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेन्द्र प्रधान का पलटवार
भारतीय अर्थव्यवस्था पर राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेन्द्र प्रधान का पलटवार


भुवनेश्वर, 31 जुलाई (हि.स.)। भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने राहुल गांधी को तथ्यों से अनभिज्ञ, भ्रमित, और हताश बताया है।

सोशल मीडिया पर जारी अपने बयान में धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि भारत की आर्थिक प्रगति मजबूत रास्ते पर है। भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था है और लगातार वैश्विक आर्थिक मंच पर एक उज्ज्वल स्थान के रूप में उभर रहा है। भारत की अर्थव्यवस्था किसी भी मायने में 'डेड' नहीं है।

प्रधान ने कहा कि राहुल गांधी का ताजा बयान एक बार फिर यह सिद्ध करता है कि वे न केवल तथ्यों से अनभिज्ञ हैं, बल्कि वास्तविकता से भी पूरी तरह कटे हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी आयातित नैरेटिव को दोहराकर भारत को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।

धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि विदेशी विचारधाराओं और आंकड़ों को तोते की तरह दोहराकर खुद को अर्थव्यवस्था का जानकार दिखाना केवल उनकी राजनीति को ही सूट कर सकता है, लेकिन इससे उन्हें एक समझदार राजनेता के रूप में स्थापित होने में कोई मदद नहीं मिलेगी।

उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी को अपने काल्पनिक दुनिया से बाहर आना चाहिए, नहीं तो जो वास्तव में डेड और डेस्ट्रॉय होने जा रहा है, वह है कांग्रेस की वह थोड़ी-बहुत राजनीतिक जमीन जो अब भी बची है।

यह बयान ऐसे समय आया है जब कांग्रेस और भाजपा के बीच अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी और विकास दर को लेकर जुबानी जंग तेज हो गई है। धर्मेन्द्र प्रधान ने दोहराया कि सरकार की नीतियां भारत को दीर्घकालिक आर्थिक सफलता की दिशा में ले जा रही हैं और ऐसे निराधार बयानों से देश की छवि धूमिल करने की कोशिशें विफल होंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो