जगदलपुर:सेवानिवृत हुए पुलिस अधिकारी को बस्तर एसपी सहित पुलिस परिवार ने दी विदाई
सेवानिवृत हुए पुलिस अधिकारी को पुलिस परिवार ने दी विदाई


जगदलपुर, 31 जुलाई (हि.स.)। बस्तर जिले में पदस्थ गोपाल सिंह हारमे (सहायक उप निरीक्षक) के सेवानिवृत्त होने पर आज गुरूवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा सहित अन्य पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस अधिकारी को उज्जवल भविष्य एवं उत्तम स्वास्थ्य की शुभकामना प्रेषित की गई ।

सेवानिवृत्त होने वाले गोपाल सिंह हारमे आरक्षक के पद पर 1992 में भर्ती होकर समय-समय पर पदोन्नत हुए, वर्तमान में सहायक उप निरीक्षक पद पर कार्यरत थे। इनके पूरे सेवाकाल के दौरान पुलिस विभाग के द्वारा समय-समय पर इन्हें पुरुस्कृत भी किया गया। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के द्वारा सॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सेवानिवृत होने वाले अधिकारी को सम्मानित किया गया । इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के साथ रक्षित निरीक्षक अभिजीत भदौरिया सहित जिला बस्तर के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे