प्रधानमंत्री मोदी और यूएई के राष्ट्रपति ने रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई
प्रधानमंत्री मोदी और यूएई के राष्ट्रपति ने रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई


नई दिल्ली, 31 जुलाई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से टेलीफोन पर बात की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय व्यापार तथा रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए अपनी पारस्परिक प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

विदेश मंत्रालय के अनुसार दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में हुई उल्लेखनीय प्रगति का सकारात्मक मूल्यांकन किया और दोनों देशों के लोगों के साझा लाभ के लिए सहयोग को और विकसित एवं गहन करने पर ज़ोर दिया।

शेख मोहम्मद ने प्रधानमंत्री मोदी को भारत के इतिहास में दूसरे सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले प्रधानमंत्री बनने पर हार्दिक बधाई दी और राष्ट्र की सेवा में उनकी निरंतर सफलता की कामना की।

प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति को उनकी शुभकामनाओं और भारत के लोगों के प्रति स्नेह व्यक्त करने के लिए धन्यवाद दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा