एनसीआरटीसी ने वितरित किये सहायक एवं उद्यमिता उपकरण
कार्यक्रम


गाजियाबाद,31 जुलाई (हि.स.)। एनसीआरटीसी ने गुरुवार को एक कार्यक्रम में दिव्यांगजनों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सहायक और उद्यमिता उपकरणों का वितरण किया। इस कार्यक्रम का आयोजन जापान फंड फॉर प्रॉस्पेरस एंड रेजिलिएंट एशिया एंड द पैसिफिक (जेएफपीआर) के तहत एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के सहयोग से किया गया।

इस अवसर पर एनसीआरटीसी की निदेशक (वित्त) नमिता मेहरोत्रा और एडीबी की कंट्री हेड सुश्री मियो ओका समेत एनसीआरटीसी और एडीबी के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

इस पहल के तहत दिव्यांगजनों को 108 व्हीलचेयर वितरित की गईं, जिससे उनकी गतिशीलता व आत्मनिर्भरता बढ़ेगी। दैनिक गतिविधियों, परिवहन और कार्यस्थलों तक पहुँचने में आसानी होगी। इसके साथ ही वे सामाजिक और पेशेवर क्षेत्रों में अधिक सक्रिय भागीदारी कर सकेंगे और रोजगार के नए अवसरों तक उनकी पहुँच भी आसान होगी।

कार्यक्रम में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को 24 सिलाई मशीनें भी प्रदान की गईं।

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली