Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 31 जुलाई (हि.स.)। झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र कल यानी एक अगस्त से शुरू हो रहा है जो सात अगस्त तक चलेगा। इस बार सत्र में कुल पांच कार्य दिवस होंगे। सत्र की शुरुआत एक अगस्त को राज्यपाल की सहमति प्राप्त विधेयकों को सदन के पटल पर रखने व दिवंगत विभूतियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ होगी।
मानसून सत्र को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने कमर कस ली है। विपक्ष राज्य में कानून व्यवस्था की बदहाली, भ्रष्टाचार, मंईयां सम्मान योजना की खामियां और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बना चुका है। दूसरी तरफ सरकार भी अपने मंत्रालयों की उपलब्धियों और तथ्यों के साथ विपक्ष के हमलों का जवाब देने की तैयारी में जुटी है।
इस बार का मानसून सत्र कई मायनों में अहम माना जा रहा है। विधानसभा का यह मानसून सत्र भले ही छोटा है लेकिन इसके हंगामेदार होने की पुरी आसार हैं। दो और तीन अगस्त को शनिवार और रविवार रहने के कारण सदन की बैठक नहीं होगी। चार अगस्त को वित्तीय वर्ष 2025-26 का पहला अनुपूरक बजट सदन में पेश किया जाएगा। इसके बाद पांच अगस्त को अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी। साथ ही प्रश्नकाल के दौरान विधायकों को जनता से जुड़े मुद्दों पर सरकार से जवाब लेने का मौका मिलेगा। छह अगस्त को प्रश्नकाल के बाद राजकीय विधेयकों पर चर्चा होगी, जबकि सात अगस्त को प्रश्नकाल के बाद राजकीय विधेयकों के साथ-साथ गैर सरकारी संकल्प भी सदन में लाए जाएंगे। यह दिन सत्र का अंतिम दिन होगा।
राज्य सरकार ने अपने सभी मंत्रियों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने विभाग की उपलब्धियों के साथ सत्र में भाग लें। विधानसभा अध्यक्ष रबीद्र नाथ महतो ने आज पक्ष-विपक्ष के नेताओं की साथ बैठक की। इस बैठक में सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी दलों से सहयोग की अपील की गई।
देश के सर्वोच्च मंदिर में ऑपरेशन सिंदूर पर हो रही है चर्चा: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री सोरेन ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर संसद में हुई चर्चा पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यह देश का विषय है और देश के सर्वोच्च मंदिर में चर्चा हो रही है। यह अच्छी बात है।
इधर, गुरुजी शिबू सोरेन के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वे डॉक्टर के निगरानी में अस्पताल में हैं और अभी स्पष्ट रूप से नहीं कहा गया कि कितना वक्त लगेगा?
सभी ने सदन की कार्यवाही ठीक से संचालित करने का भरोसा दिया: संसदीय कार्य मंत्री
संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि पांच दिवसीय मानसून सत्र का सदुपयोग कैसे सदस्य अधिक से अधिक करें, इसको लेकर बैठक में चर्चा हुई और सभी लोगों ने सदन की कार्यवाही ठीक ढंग से संचालित करने का भरोसा दिया है।
विधायक दल की बैठक में भाजपा तय करेगी मुद्दा: नेता प्रतिपक्ष
वहीं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा विधायक दल की बैठक एक अगस्त को होने वाली है। इस बैठक में पार्टी के जरिये मानसून सत्र को लेकर एजेंडा तय किया जाएगा। विपक्ष सरकार को कई मुद्दों पर घेरेगी। उन्होंने कहा कि सरकार के कामकाज को लेकर हम लोग हमेशा से सवाल उठाते रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे