मंत्री ने मीडिया प्रभारी को पद से हटाया
जारी रिलीज की प्रति


रांची, 31 जुलाई (हि.स.)। कल्‍यण मंत्री चमरा लिंडा ने अपने मीडिया प्रभारी विवेक गांगुली को पद से हटा दिया है। मंत्री ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बीते 29 जुलाई को आयोजित विभागीय बैठक में किसी विशेष संस्थान से करार को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई थी और अब तक कोई करार भी नहीं हुआ है।

मंत्री ने बताया कि कुछ दैनिक अखबारों में उनके हवाले से एक भ्रामक खबर प्रकाशित की गई, जबकि उन्होंने ऐसा कोई बयान न तो दिया और न ही किसी दस्तावेज पर हस्ताक्षर किया है। उन्होंने कहा कि यह खबर मीडिया प्रभारी विवेक गांगुली ने उनकी अनुमति के बिना भेजी गई थी, जिसमें कोई तथ्यात्मक सच्चाई नहीं है।

मंत्री ने इस प्रकार की गैर-जिम्मेदाराना और मनगढ़ंत खबर भेजे जाने को गंभीर मानते हुए, विवेक गांगुली को तत्काल मीडिया प्रभारी पद से हटा दिया है।

उन्‍होंने ने कहा कि कोचिंग संचालन के लिए किसी संस्थान को कार्य तभी सौंपा जाएगा, जब वह नियमानुसार टेंडर प्रक्रिया में योग्य पाया जाएगा। विभाग इस संबंध में पूरी पारदर्शिता के साथ काम कर रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar