सोनीपत: जल निकासी के लिए छतरी लेकर निरीक्षण पर निकले मेयर राजीव जैन
सोनीपत: मेयर राजीव जैन डिस्पोजल का निरीक्षण कर निर्देश देते हुए


सोनीपत, 31 जुलाई (हि.स.)। बरसात

के मौसम में शहरवासियों को जलभराव की समस्या से राहत दिलाने के लिए नगर निगम प्रशासन

ने सतर्कता बढ़ा दी है। इसी क्रम में सोनीपत नगर निगम के मेयर राजीव जैन ने छतरी लेकर

विभिन्न डिस्पोजलों का दौरा कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश

दिए।

सोनीपत

में गुरुवार को मेयर राजीव जैन ने ड्रेन नंबर-6 पर शिव कॉलोनी के पास बने पंप को चालू

करवाया और श्रीराम पुलिया की मोटर भी चालू करवाई। इसके पश्चात उन्होंने शंभूदयाल डिस्पोजल

का निरीक्षण कर वहां की जाली सफाई, मोटरों और विद्युत पैनल की स्थिति की जांच की। उन्होंने

संबंधित अधिकारियों को फोन पर ही निर्देश दिए कि सभी डिस्पोजल समय पर और व्यवस्थित

रूप से चालू किए जाएं। चावला कॉलोनी की जल निकासी के लिए श्रीराम पुलिया का पंप भी

चालू करवाया गया।

खाटूश्याम

मंदिर के पास बने डिस्पोजल में जनरेटर में तेल खत्म होने के कारण वह चालू नहीं हो सका,

जिस पर उन्होंने तुरंत तेल उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। आनंद सिनेमा हॉल के सामने

व पुराने औद्योगिक क्षेत्र के डिस्पोजलों का भी दौरा किया गया।

मेयर

ने बताया कि गीता भवन, ककरोई चौक, मिशन चौक, शनि मंदिर अंडरपास सहित कई जलभराव वाले

स्थानों पर अब स्थिति में सुधार आया है। शेष कमियों को भी शीघ्र दुरुस्त किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना