फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती दे महाराष्ट्र सरकार : राजद
राजद की फाइल फोटो


रांची, 31 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश राजद ने मालेगांव बम ब्लास्ट मामले में एनआईए कोर्ट के फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती देने की मांग महाराष्ट्रु सरकार से की है।

पार्टी महासचिव कैलाश यादव ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि अदालत ने साक्ष्य के अभाव में सभी सात आरोपितों को बरी कर दिया है। लगभग 17 वर्ष पुराने मामले में भाजपा नेत्री साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, कर्नल पुरोहित सहित अन्य लोग आरोपित थे और उन्हें जेल जाना पड़ा था।

यादव ने कहा कि मालेगांव ब्लास्ट केस में एनआईए कोर्ट ने सभी को बरी कर दिया। उन्होंने कहा कि ब्लास्ट में किन लोगों का हाथ था यह जांच करना जरूरी है। ताकि घटना में मारे गए लोगों को न्याय मिल सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak