Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहपुर, 31 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में शराब के नशे में धुत लोडर ड्राइवर ने गुमटी में जोरदार टक्कर मार दिया। गुमटी में बैठे तीन लोगों काे रौंद दिया जिससे एक की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गये।
गाजीपुर थाना के क्षेत्र सुजानपुर गांव निवासी छिट्टन रैदास (70), जितेंद्र (40) व रमेश पटेल (55) आज गाजीपुर कस्बे में एक पान मसाला की गुमटी में बैठे थे। दोपहर बाद एक लोडर ड्राईवर नशे में धुत्त होकर गाजीपुर की तरफ आ रहा था। गुमटी में बैठे तीनों लोगों को रौंदते हुए निकल गया। टक्कर से छिट्टन रैदास की मौके पर ही मौत हो गई। वही जितेंद्र व रमेश पटेल गम्भीर रुप से घायल हो गए।
घटना की जानकारी होते ही गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल तत्काल मौके पर पहुंची और पुलिस के साथ मिलकर घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया।
थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार मौर्य ने बताया कि पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार