किशन का इंडिया अंडर 19 क्रिकेट टीम में चयन
किशन कुमार


प्रयागराज, 31 जुलाई (हि.स.)। शहर के युवा तेज गेंदबाज किशन कुमार का चयन ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम में किया गया है। भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलियाई दौरा 21 सितम्बर से सात अक्टूबर तक चलेगा।

आयुष महात्रे के नेतृत्व में 17 सदस्यीय टीम की घोषणा गुरुवार को हुई। इस टीम में आईपीएल के सनसनीखेज बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी भी शामिल हैं। नैनी स्थित डीपीएस मैदान पर चलने वाली आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी नैनी की प्रशिक्षक स्वाति सिंह ने बताया कि नैनी निवासी सुशील कुमार एवं रीना सिंह के पुत्र बायें हाथ के तेज गेंदबाज किशन कुमार ने अपने क्रिकेट कैरियर के प्रारम्भ से ही एएनसीए के प्रशिक्षु हैं। किशन अभी नोएडा में चल रहे इंडिया अंडर-19 टीम के हाई परफॉरमेंस कैंप में भाग ले रहे हैं।

इससे पहले वह बेंगलूरू में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के कैंप में भी शामिल थे। पिछले दो साल से किशन आईपीएल में गुजरात टाइटंस टीम के नेट गेंदबाज भी हैं। किशन के चयन पर दिल्ली पब्लिक स्कूल की अध्यक्ष सोनू सिंह, प्रधानाचार्या सुजाता सिंह, मुख्य प्रशिक्षक एनएस नेगी, स्वाति सिंह, यशवर्धन उचहारिया, मोहसिन अली, शिवराम पटेल आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र